Khargone Became Kashmir: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से कश्मीर जैसा नजारा 

1728

Khargone Became Kashmir:बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से कश्मीर जैसा नजारा

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट  

Khargone: खरगोन बना कश्मीर जी चौंकिए नहीं खरगोन जिले के झिरन्या के दूरस्थ पहाड़ी इलाके काकोड़ा और उसके आसपास आज हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से कश्मीर जैसा नजारा देखा गया। जमीन पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। कश्मीर जैसे हर तरफ सिर्फ बर्फ दिखाई दे रही थी। सड़क, खलिहान और घर के आंगन सिर्फ बर्फ ही बर्फ हालाँकि फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

रविवार को खरगोन जिले के झिरन्या तहसील के पहाड़ी गांव काकोड़ा व आसपास के इलाके में ओलावृष्टि (हिमपात) से जमीन पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। जिससे यहां कश्मीर जैसा नजारा दिखाई दिया। रविवार को प्रकृति का कहर खरगोन जिले में किसानों पर कुछ इस कदर टूटा कि खरगोन में कश्मीर सा नजारा हो गया।

तेज हवा और बारिश के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि के कारण हर तरफ ओलों की सफेद चादर बिछ गई। ओलावृष्टि के बाद लोगों ने हर तरफ बिछी बर्फ को देखकर हर कोई हैरान है। बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे तक यहां तेज हवा और बारिश के साथ बेर के आकार के ओले गिरे।

 फसलें बर्बाद किसानों को मुआवजे की आस

आसमान से बरसी इस आफत से सबसे ज्यादा चिंता किसानों में है। जिले में एक तरफ गेहूं और चने की कटाई चल रही है, तो दूसरी ओर बेमौसम बारिश से फसलों को बड़ा नुकसान होने की आशंका है। इधर कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ओले गिरने की सूचना मिली है। टीम भेजकर सर्वे कराएँगे। किसानों को राहत देंगे। मैं खुद भी जाकर देखूँगा।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, शिवराजसिंह वर्मा (कलेक्टर, खरगोन)-