Khargone News: पुलिस ने त्योहारों को देखते हुए बलवा ड्रिल और मॉकड्रिल परेड रिहर्सल की

Khargone News: पुलिस ने त्योहारों को देखते हुए बलवा ड्रिल और मॉकड्रिल परेड रिहर्सल की

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन में पुलिस ने आगामी त्यौहार को लेकर पुलिस लाईन परेड ग्राउंड पर बलवा ड्रिल और मॉकड्रिल परेड का अभ्यास किया। इस दौरान दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस ने टियर गैस, लाठी चार्ज, और बन्दूक भी चलाई। रिहर्सल के दौरान पुलिस ने अपनी खुद की तैयारियों का जायजा लिया।

एसपी धर्मवीर सिंह की मौजूदगी में जिले भर के पुलिस अधिकारी और करीब 300 पुलिस कर्मियों ने बलवा परेड हिस्सा लिया। पुलिसकर्मियों के द्वारा किये गये प्रदर्शन से एसपी संतुष्ट नजर आये। इस दौरान एसपी धर्मवीर सिंह ने बलवा परेड का निरीक्षण के साथ पुलिसकर्मियों के ड्रेसकोड भी देखी और आवश्यक निर्देश दिये।

एसपी धर्मवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि आगामी त्यौहार को देखते हुए कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट है। रामनवमी सहित आगामी त्यौहार की सुरक्षा को लेकर बलवा ड्रिल की एक्सरसाइज़ की गई। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस को एक्शन मोड पर रहने के लिये प्रैक्टिस भी की गई। पुलिस वाहनों के उपकरण चेक किये गये। आगामी त्यौहार को लेकर पुलिस ने चुनौती से लड़ने का अभ्यास किया गया।

रामनवमी पर जिले में 11 स्थानों पर चल समारोह निकलेंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। त्योहारों की तैयारी को लेकर कानून व्यवस्था के लिये लगातार बैठक जिला दंडाधिकारी जी की मौजूदगी में की जा रही है। हर साल की तरह रामनवमी पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया जायेगा।

गौरतलब है कि आगामी 30 मार्च के राम नवमी पर्व को देखते हुए पुलिस अभी से अलर्ट है। खरगोन शहर में पिछले वर्ष रामनवमी के जुलूस पर पथराव, आगजनी और हिंसा के बाद 24 दिन तक शहर मे कर्फ्यू लगा था। इस बार सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पहले से अलर्ट है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, धर्मवीर सिंह (एसपी, खरगोन)-