Khargone News: बोहरा समाज ने घर में ही ईद का त्यौहार मनाया

731

खरगोन से आशुतोष पुरोहित

Khargone: खरगोन में आज बोहरा समाज ने घर में ही ईद का त्यौहार मनाया। शहर में कर्फ्यू की छूट के दौरान भी धार्मिक स्थल बंद होने के चलते घर पर ही बोहरा समाज ने ईद पर इबादत की।

पवित्र रमजान माह में इबादत के बाद ईद की खुशी समाजजन में देखी गई। घर पर एक दुसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। वही रिश्तेदारों और समाजजनो को ईद की मुबारकबाद मोबाइल के माध्यम से दी है।

प्रशासन के निर्देशानुसार घर पर ही ईद का त्यौहार मनाने को लेकर बोहरा समाज का कहना था की समाज हमेशा प्रशासन के साथ रहता है। ईद के दौरान विशेष नमाज में ऊपर वाले से खरगोन शहर सहित देश में अमन भाई चारा की दुआ की।

MEDIAWALA ने बोहरा समाज के लोगो से खास बातचीत की। लोगो का कहना था की घर में रहकर उत्साह उमंग से ईद का त्यौहार मनाया गया। ऊपर वाले से दुआ की है की शहर में अमन भाई चारा लौटे।