Khargone News: एक साल के बच्चे की चोरी करने वाली महिला और उसके पति को पुलिस ने महज 7 घंटे में धर दबोचा

1108

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट 

खरगोन: खरगोन में एक निजी अस्पताल के पास बगीचे से मंगलवार की दोपहर में एक साल के बच्चे की चोरी करने वाली महिला और उसके पति को पुलिस ने महज 7 घंटे में धर दबोचा।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धार जिले के पीथमपुर से बच्चे को सकुशल बरामद करने में पुलिस कामयाब हुई।

पुलिस को आशंका है कि महिला आशा मसानी और उसके पति आतिश उर्फ अतुल मसानी निवासी खंडवा के तार किसी बच्चा चोरी करने वाले बड़े गिरोह या नेटवर्क से जुड़े हैं।

पुलिस ने धारा 363, 363क और 368 की तहत प्रकरण दर्ज कर कोतवाली खरगोन पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।

4 दिन पहले आरोपी महिला के खिलाफ जिले के ऊन थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी का मामला दर्ज हुआ था। महिला को न्यायालय से जमानत मिल गई थी।

खरगोन में दिन दहाड़े बच्चा खिलाने को लेकर बुजुर्ग दम्पति को चकमा देकर फरार हुई महिला को लेकर अब पुलिस ने मानव तस्करी की सम्भावना को लेकर जाँच शुरू कर दी है।

आशंका के चलते महिला के बैंगलोर से तार जुड़े होने और मोबाइल में बच्चों की तस्वीर मिलने के चलते एसपी धर्मवीर सिंह ने एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ला की अगुवाई में एक पुलिस की विशेष टीम गठित कर दी है। महिला की रिमांड लेकर पुलिस पूछताछ करेगी।

फिलहाल मासूम बच्ची को दास बनाने भीख मांगने के लिये अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस अब हर बिन्दू पर जाँच करेगी। कोतवाली पहुंचे नाना कासम और नानी नसीम सहित सभी पुलिस का शुक्रिया कर रहे हैं।

दोनों का कहना है कि हमें उम्मीद नहीं थी कि बच्ची मिल पायेगी। लेकिन पुलिस की तत्परता और सजगता से बच्ची मिल गई।

इस दौरान मासूम के वापस मिलने पर परिजनों ने कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों और लोगों को खुशी में मिठाई खिलाई। पुलिस को धन्यवाद दिया।

दरसहल मंगलवार को महिला द्वारा बच्चा चोरी करने और एक्टिवा से बच्चे को गोदी में ले जाते हुए घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने मुस्तैदी से बच्चा चोर महिला और उसके पति को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

खास बात यह है कि पुलिस बच्चा चोरी की सूचना मिलते ही एक्शन मोड में आ गई थी।

एफआईआर दर्ज होने के पहले ही पुलिस के सक्रिय हो जाने से पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। दरसहल आरोपी महिला ने अपने पति के साथ मिलकर मासूम बच्चे की चोरी की सनसनीखेज़ घटना को अन्जाम दिया।

महाराष्ट्र के रावेर से निजी अस्पताल में डिलेवरी के लिये भर्ती अपनी छोटी बेटी को देखने पहुंचे बुजुर्ग नाना नानी से कथित महिला ने बच्चे को खिलाने का बहाना बनाया। मौका देखकर योजनाबद्ध तरीके से रैकी कर रहे पति के साथ एक्टिवा से बच्चे को गोदी में लेकर भाग गई।

हालाँकि परिजनों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बच्चा चोरी की घटना से हड़कंप  मच गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोर सहित आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर महिला उसके कथित पति के साथ एक्टिवा से बच्चा चोरी कर ले जाते कैद हो गई थी।

धार के पीथमपुर से आरोपी महिला और उसके पति को हिरासत में लेकर लौटे एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ला ने मीडिया को बताया कि बच्चा चोरी की सूचना से हड़कंप मच गया। इन्दौर हाईकोर्ट पेशी पर था।

एसपी साहब के निर्देश पर हमारी टीम ने सीसीटीवी और जानकारी के आधार पर आरोपी महिला उसके पति को गिरफ्तार किया है। बच्चा सकुशल बरामद किया गया। अब महिला की रिमांड लेकर नेटवर्क गिरोह का पता लगाया जा रहा है।

मात्र 7 घन्टे में पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति को धर दबोचा। पूर्व में भी महिला बच्चा चुरा चुकी है। न्यायालय में महिला को पेश कर उसकी रिमांड लेंगे। एसपी साहब ने मानव तस्करी और नेटवर्क को लेकर एक विशेष टीम बनाई है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, राकेश मोहन शुक्ला (एसडीओपी)-

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, कासम भाई (बच्ची का नाना, रावेर, महाराष्ट्र)-

देखिये वीडियो: क्या कह रही हैं, नसीम (बच्ची की नानी, रावेर, महाराष्ट्र)-