Averted A Major Accident: दमोह में 1876 में बना ऐतिहासिक धरोहर बरंडा गिरा!

284

Averted A Major Accident: दमोह में 1876 में बना ऐतिहासिक धरोहर बरंडा गिरा!

दमोह.शहर के घंटाघर स्थित ऐतिहासिक धरोहर बरंडा गिर जाने से दबे एक व्यक्ति को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिसके पैर और सिर में चोट आई हैं।

WhatsApp Image 2024 05 19 at 7.35.46 AM

इस बारे में एसपी दमोह श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि दमोह क्षेत्र की एक पुरानी बिल्डिंग जो यहां की धरोहर मानी जाती है, लोकल लोग इसे बरांडा के नाम से जानते हैं। इसके पीछे एक निजी निर्माण चल रहा था जिसकी वैधानिक जांच की जा रही है। उसके कारण ये दुर्घटना हुई है। एक व्यक्ति घटना में घायल हुआ है जिसका इलाज जारी है। SDRF की टीम मौके पर मौजूद है।

WhatsApp Image 2024 05 19 at 7.35.45 AM

शहर का पुराना जाना-माना बरंडा कल रात करीब 10:20 बजे गिर जाने पर बड़ी घटना होने से टल गई, लेकिन पोकलेन मशीन चालक जितेंद्र पिता बहादुर लोधी 22 व सुनील पिता सत्यमान लोधी 18 परिचालक दोनों निवासी हरईया थाना कैमोर कटनी जिले के बताए गए। जिनमें चालक चालक जितेंद्र को सिर व पैर में गंभीर चोट आने पर इलाज जारी है. मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा और जेसीबी मशीन बुलाकर गिरे बरंडा का मलवा निकलवाया और चेक कराया गया कि कोई और व्यक्ति दबा तो नहीं है. इस दौरान प्रभारी कलेक्टर अर्पित वर्मा,एडीएम मीना मसराम, एएसपी संदीप मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर सौरभ गंधर्व, एसडीएम प्रभार संभाले एमके चौरसिया, तहसीलदार मोहित जैन, नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी, सीएसपी अभिषेक तिवारी, कपिल खरे शहरीकरण, नगरपालिका से मेघ तिवारी, सीएमओ प्रभार रितु पुरोहित, टीआई कोतवाली आनंद सिंह ठाकुर, टीआई रावेंद्र सिंह बागरी, नाइट गस्त ऑफिसर हटा टीआई मनीष कुमार, मगरोन थाना प्रभारी ब्रजलाल पटैल, एएसआई रमाशंकर मिश्रा, राजस्व निरीक्षक अभिषेक जैन और भी पुलिस बल मौजूद रहा।