Khargone’s Riot- Shivam Injured: भाई गंभीर, परिवार ने लिया बहन की शादी स्थगित करने का निर्णय

1113

“जब तक शिवम स्वस्थ नहीं हो जाता तब तक शिवम का परिवार उसकी बहन की शादी नहीं करेगा” यह निर्णय शिवम के परिवार ने लेते हुए उसकी बहन की शादी को स्थगित कर दिया है।

IMG 20220415 224318

दरअसल धार जिले के निसरपुर के पुरुषोत्तम जागीरदार का बेटा शिवम गंभीर अवस्था में इंदौर में जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ रहा है..”
हालांकि उसके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है फिर भी परिवार ने फिलहाल शादी को आगे टाल दिया है।

धार जिले के निसरपुर के पुरषोतम जागीरदार का बेटा खरगोन में हिंसक दंगे में घायल शिवम को बेहोशी की हालत में इंदौर के सीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डॉक्टरों की टीम शिवम की देखभाल कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम की हालत पहले से बेहतर है।
वहीं परिजनों कहना है कि रामनवमी पर मंदिर दर्शन को जा रहे शिवम को अचानक गोली लगीं ।
शिवम और उसका परिवार कुछ समझ पाता कि सामने से पत्थर बरसने लगे। शिवम को कुछ समय बाद अस्पताल ले जाया यहाँ से उसे इंदौर रेफर किया गया।                              IMG 20220415 224300

शिवम के परिजनों ने बताया कि 17 अप्रेल को शिवम की बहन की शादी थी और ये घटना हो गई इसलिए शादी को कैंसिल किया है। अब जब तक शिवम स्वस्थ नहीं होगा तब तक शादी नही कर पाएंगे।

शिवम इंदौर कालेज में पढ़ाई करता है और पिछले तीन वर्षों से अपने मामा के घर खरगोन में ही रहता है। अचानक भड़की हिंसा ने एकलौते शिवम को जीवन और मौत के बीच की जंग में लाकर रख दिया है।