कृष्ण जन्माष्टमी: पांडुपुत्र भीम के पौत्र खाटू श्याम -कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर की झांकी की झलक देखिये इस वीडियो में

1372
Khatu-Shyam-ji-

Khatu Shyam Ji : पांडुपुत्र भीम के पौत्र खाटू श्याम -कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर की झांकी की झलक देखिये इस वीडियो में

बाबा खाटू श्याम का संबंध महाभारत काल से माना जाता है। यह पांडुपुत्र भीम के पौत्र थे। ऐसी कथा है कि खाटू श्याम की अपार शक्ति और क्षमता से प्रभावित होकर श्रीकृष्ण ने इन्हें कलियुग में अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया।-श्री कृष्ण ने प्रसन्न होकर बर्बरीक के उस कटे सिर को वरदान दिया कि कलयुग में तुम मेरे श्याम नाम से पूजित होगे तुम्हारे स्मरण मात्र से ही भक्तों का कल्याण होगा और धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की प्राप्ति होगी।कृष्ण जन्माष्टमी पर खाटू श्याम मंदिर की झांकी की झलक देखिये इस वीडियो में –

भक्तों की इस मंदिर में इतनी आस्था है कि वह अपने सुखों का श्रेय उन्हीं को देते हैं। भक्त बताते हैं कि बाबा खाटू श्याम सभी की मुरादें पूरी करते हैं। खाटूधाम में आस लगाने वालों की झोली बाबा खाली नहीं रखते हैं।

उम्र कोई भी हो दोस्त बनायें ,विज्ञान कहता है दोस्त हो तो डिप्रेशन घटता है,उम्र बढती है !

देखिए वीडियो: युगल ने ऐसी खतरनाक जगह पर बैठकर खाया खाना देख कर रोंगटे खड़े हो जायंगे !