Kiara Advani Cannes look: डिनर पार्टी में ‘बार्बी गर्ल’ बनकर पहुंची

340

Cannes की डिनर पार्टी में ‘बार्बी गर्ल’ बनकर पहुंची

नई दिल्ली। दुनिया के प्रतिष्ठित समारोह में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 (Cannes Film Festival 2024) पर बॉलीवुड सितारे भी रेड कारपेट पर जलवा दिखाते हैं। इस साल अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने कान्स में डेब्यू किया। कान में रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमिन इन सिनेमा गाला डिनर में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी शामिल हुईं। उन्होंने इस डिनर के लिए डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा डिजाइन किया गया आउटफिट पहना, जिसमें वह बिल्कुल बार्बी डॉल की तरह लग रही थीं।

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 को शुरू हुए 6 दिन हो गए हैं। इन 6 दिनों में कई सेलेब्स ने रेड कार्पेट पर अपना जादू बिखेरा। इन्हीं में से एक थीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी।

अभिनेत्री ने वुमेन इन सिनेमा गाला डिनर में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। उनका लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक तरफ सोशल मीडिया पर फैंस उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया जा रहा है, जिसकी वजह उनका बात करने का तरीका है।

कियारा आडवाणी का कान्स वीडियो
कान्स फिल्म फेस्टिवल से कियारा आडवाणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मीडिया से बातचीत करती नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस का बोलने का अंदाज बिल्कुल बनावटी लग रहा है। बस फिर क्या था लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कियारा वीडियो में कहती हैं, ‘ये बहुत अच्छा है. अब मेरे करियर का एक दशक होने जा रहा है, इसलिए यह बहुत खास पल है। मैं यहां पहली बार कान्स में आने और सिनेमा में महिलाओं के लिए रेड सी फाउंडेशन द्वारा सम्मानित होने के लिए बहुत आभारी हूं।

कान्स में रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर (Red Sea Film Foundation’s Women in Cinema Gala Dinner) में कियारा आडवाणी भी शामिल हुईं। इस डिनर के लिए अभिनेत्री ने एक खूबसूरत आउटफिट कैरी किया था, जिसे देख आप पक्का ऐश्वर्या राय या फिर उर्वशी रौतेला का लुक भूल जाएंगे।

Kiara Advani Cannes 2024 look

कियारा आडवाणी ने डिनर गाला के लिए पिंक और ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी। स्ट्रैपलेस पिंक टॉप के साथ उन्होंने फिश कट लॉन्ग स्कर्ट कैरी की थी। हाथों में लॉन्ग नेट ग्लव्स पहना था। कियारा ने अपने लुक को मिनिमल रखने के लिए सिर्फ डायमंड स्नैक स्टाइल ज्वेलरी स्टाइल की।

कान्स में रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर (Red Sea Film Foundation’s Women in Cinema Gala Dinner) में कियारा आडवाणी भी शामिल हुईं। इस डिनर के लिए अभिनेत्री ने एक खूबसूरत आउटफिट कैरी किया था, जिसे देख आप पक्का ऐश्वर्या राय या फिर उर्वशी रौतेला का लुक भूल जाएंगे।

Kiara Advani Cannes 2024 look

कियारा आडवाणी ने डिनर गाला के लिए पिंक और ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी। स्ट्रैपलेस पिंक टॉप के साथ उन्होंने फिश कट लॉन्ग स्कर्ट कैरी की थी। हाथों में लॉन्ग नेट ग्लव्स पहना था। कियारा ने अपने लुक को मिनिमल रखने के लिए सिर्फ डायमंड स्नैक स्टाइल ज्वेलरी स्टाइल की।

 

कियारा को ट्रोल किया गया
हालांकि कियारा आडवाणी का अंग्रेजी बोलने का अंदाज लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. कई यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस नकली अंग्रेजी बोल रही हैं. एक यूजर ने लिखा, ”क्या कियारा खुद को किम कार्दशियन समझ रही है? एक अन्य यूजर ने लिखा, कान्स में जाकर उन्हें क्या हो गया है। ऐसा नहीं था कियारा आडवाणी आखिरी बार कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म सत्यप्रेम की कथा में नजर आई थीं। अब वह जल्द ही राम चरण के साथ गेम चेंजर में नजर आएंगी। इसके अलावा वह रणवीर सिंह के साथ डॉन 3 में भी नजर आएंगी।

Cannes 2024: ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स के दूसरे दिन बिखेरा अपना जलवा , लुक देख निगाहें नहीं हटा पाएंगे आप