Kidnapped Girl Found : जिस छात्रा का अपहरण हुआ, उसे पुलिस ने खोज लिया!

पुलिस टीम को मिली सफलता, तीन युवक पकड़ाए, वाहन मिला!

1392
Kidnapped Girl Found

Kidnapped Girl Found : जिस छात्रा का अपहरण हुआ, उसे पुलिस ने खोज लिया!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : शहर के पीजी कॉलेज के नजदीक 17 जनवरी की शाम कॉलेज की जिस छात्रा का अपहरण हुआ था उसे पुलिस ने गुरुवार देर रात खोज लिया। पुलिस की 10 टीम इस अपहरण की गुत्थी को सुलझाने में लगी थी। घटना के बाद से ही एसपी मनोज कुमार सिंह ने टीम बनाकर उन्हें छात्रा की खोज में लगाया था। इस टीम को दूसरे दिन सफलता मिली।

एएसपी इंद्रजीत बालकवार के मार्गदर्शन में एसडीओपी धीरज बब्बर, सीएसपी रविंद्र वास्केल, गंधवानी थाना प्रभारी, थाना नौगांव प्रभारी सविता चौधरी की टीम इस छात्रा की खोज में लगी थी। बताया गया कि छात्रा को डेहरी चौकी के जंगल में तलाशी के दौरान बरामद किया गया। पुलिस ने अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। अपहरण की इस घटना में प्रयुक्त वाहन भी पुलिस को मिला।

Half Day Holiday: MP सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश घोषित किया

यह हुई थी घटना
धार पीजी कॉलेज के सामने से बुधवार धाम दिनदहाड़े एक छात्रा का अपहरण किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। चश्मदीद लोगों ने बताया कि उमरबन क्षेत्र के करौंदिया की रहने वाली छात्रा ललिता बुंदेला एमए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने इंदौर से धार पीजी कॉलेज आई थी। वह परीक्षा देकर कॉलेज के बाहर निकली तभी सामने से ईको वाहन में चार-पांच युवक पहुंचे। उनमें से एक ने कार से बाहर आकर छात्रा को जबरदस्ती कार में उठाकर पटक लिया। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पुलिस को खबर की गई।

छात्रा के सनसनीखेज अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना में छानबीन में लगी थी। छात्रा का जिस कार में अपहरण किया गया, वह इको वैन थी और उस पर कोई नंबर नहीं था। इसलिए पुलिस को उसे खोजने में मुश्किल हुई।

Kidnapped Girl Found : जिस छात्रा का अपहरण हुआ, उसे पुलिस ने खोज लिया!