Kidnapping of ASI : बीजेपी नेता के भाई ने ASI का अपहरण किया, मारपीट की धमकाया! 

साइरन लगी कार रोकने पर ASI को धोखे से उठाया, अभी फरार!

891

Sagar : जिले के गौरझामर क्षेत्र में एक एएसआई के अपहरण का मामला सामने आया। ख़ास बात यह है कि इस वारदात में बीजेपी के नेता के भाई का हाथ है। बीजेपी नेता के भाई ने कार से एएसआई का अपहरण कर लिया। आरोपी हल्लू भाजपा नेता राजकुमार बरकोटी का भाई है। राजकुमार बरकोटी 2000 में जिला पंचायत का उपाध्यक्ष रह चुका है।

जब सायरन बजाते हुए रफ ड्राइविंग करने पर उसकी कार को पुलिस ने पकड़ा था। एएसआई कार को थाने ले जाने के लिए ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठे। इतने में आरोपी ने उन्हें कार के अंदर धक्का देते हुए कार को आगे बढ़ा दिया। रास्ते में एएसआई के साथ मारपीट करने की भी जानकारी सामने आई है। उन्हें धमकाया भी गया कि 10 की 10 गोलियां उतार दूंगा। गोदाम में बंद करके कोड़े मारने की भी धमकी दी गई। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने जब कार का पीछा किया, तो आरोपी एएसआई को छोड़कर फरार हो गया।

यह घटना गौरझामर थाना इलाके में 10 जनवरी की रात को घटी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, शासकीय कार्य में बाधा डालने, एससी/ एसटी एक्ट कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी की कार भी बरामद कर ली गई। पुलिस की अलग-अलग टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 11 जनवरी को उसके गांव बरकोटी और सागर शहर में दबिश दी।

गौरझामर पुलिस के अनुसार 10 जनवरी की रात 8.15 बजे हल्लू उर्फ चंद्रहास सिंह दांगी थाने में अपनी गाड़ी लेकर आया था। उसकी कार (एमपी 15 सीबी 1044) में पुलिस का सायरन लगा था। वह सायरन बजाते हुए तेजी से बस स्टैंड की ओर चला गया। इसके बाद सड़कों पर सायरन बजाते हुए कार लहरा रहा था। पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

गौरझामर थाने में पदस्थ एएसआई रामलाल अहिरवार कार को रोककर उसे थाने ले जाने के लिए उसमें सवार हुए, तो हल्लू तेजी से कार आगे बढ़ाकर ले गया। रास्ते में उसने एएसआई से मारपीट भी की। पुलिस टीम ने पीछा किया तो आरोपी रास्ते में कार छोड़कर भाग गया। देवरी SDOP पूजा शर्मा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

एएसआई रामलाल अहिरवार ने बताया कि हल्लू उर्फ चंद्रहास दांगी थाने अपनी कार से आया। वापस जाते समय कार पर लगा सायरन बजाते हुए बस स्टैंड की ओर चला गया। थाना प्रभारी ने देखने के लिए कहा। इस पर मैं साथी एएसआई चंद्रभान पांडेय, आरक्षक प्रवेश और प्राइवेट ड्राइवर पुष्पेंद्र के साथ गाड़ी लेकर पहुंचा, तो अतिशय ढाबे के पास कार खड़ी मिली।

कार में सवार हल्लू से सायरन के संबंध में पूछताछ करने लगा। उसने कहा कि मैं कार थाने में खड़ी कर देता हूं। मुझे धक्का देकर गाड़ी में बैठाया और कार लेकर थाने की और बढ़ा, लेकिन उसने कार थाने में नहीं रोकी और सीधे चरगुवां तिगड्डा होते हुए कार लेकर भाग गया।