Koffee with Karan Season 8:शो में होंगे कई नए खुलासे, ननद-भाभी ,चचेरी बहनें भी एक साथ आएंगी नजर

704

Koffee with Karan Season 8:शो में होंगे कई नए खुलासे, ननद-भाभी एक साथ आएंगी नजर

Koffee with Karan सीजन 8 के हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो वीडियो सामने आया, जिसमें नजर आ रहा है कि इसमें अनन्या पांडे और सारा अली खान एक साथ नजर आने वाली हैं। इस प्रोमो में करण सारा से उस चीज के बारे में पूछते हैं जो अनन्या पांडे के पास है और उनके पास नहीं है? इसके जवाब में सारा अली खान कहती हैं ए नाइट मैनेजर, ये जवाब सुनकर अनन्या पांडे शरमा जाती हैं और कहती है मैं अनन्या रॉय कपूर की तरह महसूस कर रही हूं। ये एक छोटी सी हिंट जरूर है कि वो आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं। बता दें की हाल ही में अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए वो अपने कथित बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर के साथ मालदीव्स वेकेशन पर गई थीं।

आलिया-करीना एक साथ आएंगी नजर आपको बता दें कि आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड की ननद भाभी की जोड़ी यानी कि करीना कपूर खान और आलिया भट्ट एक साथ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा रोहित शेट्टी और अजय देवगन की दमदार जोड़ी भी कॉफी विद करण में इस बार शिरकत करने वाली है। इसके साथ ही काजोल और रानी मुखर्जी भी कॉफी विद करण में एक साथ इस साथ दिखाई देंगी।

जानिए कैसे इन दो फिल्मों के लिए जान्हवी कपूर ने मैनेज किया अपना वजन

koffee with karan 8 guests

कॉफी विद करण का सीजन 8 इस हफ्ते 26अक्तूबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुरू हो रहा है। शो के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण नजर आने वाले हैं, जिसका प्रोमो भी पहले ही लीक हो गया था और उसके बाद इसे ऑफिशियली शेयर किया गया था। रणवीर और दीपिका के भी इस शो में कई राज खुलते नजर आएंगे, जैसे कि करण जौहर प्रोमो में पूछते नजर आ रहे हैं कि दोनों ने सीक्रेट सगाई कर ली थी। इस पर रणवीर कहते हैं कि उन्होंने साल 2015 में ही दीपिका पादुकोण को प्रपोज कर दिया था।

Where to View Fall Foliage in Connecticut : रंग बातें करे ,बातों से जीवन दर्शन समझाए 

अब तक शो में आने के लिए कई नाम आ चुके हैं। लेटेस्ट नाम काजोल और रानी मुखर्जी का आ रहा है। दोनों करीब 16 साल बाद इस शो पर वापसी करेंगी। image

इंडस्ट्री के दो दूर की कजन सिस्टर्स आखिरी बार 2007 में शाहरुख खान के साथ एक साथ दिखाई दी थीं। ये पहली बार है जब वो सीजन 2 के बाद KWK में एक साथ दिखाई देंगी। करण ने दोनों के लिए बहुत सारी मजेदार चीजें प्लान की हैं।”

Hera Pheri 3: परेश रावल ने हेरा फेरी 3 की सफलता पर बात की , कहा- दर्शकों को भी एक अलग दुनिया में ले जाएं