Ladli Bahna : ‘लाड़ली बहना’ के तहत पौने 4 लाख आवेदन पत्र जमा!

ग्रामीण क्षेत्र में लक्ष्य से 12% अधिक महिलाओं ने आवेदन दिए

423

Ladli Bahna : ‘लाड़ली बहना’ के तहत पौने 4 लाख आवेदन पत्र जमा!

Indore : जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन जमा करने का सिलसिला लगातार जारी है। जिले में अभी तक 3 लाख 87 हजार 453 आवेदन जमा हो चुके हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य से लगभग 12 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने आवेदन जमा किए। जिले के अनेक ऐसे नगर परिषद भी है, जहां निर्धारित लक्ष्य से अधिक उपलब्धि हासिल हुई है।

जिले में आवेदन जमा करने के लिये शिविर आयोजनों का सिलसिला लगातार जारी है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक एक लाख 35 हजार 201 महिलाओं ने अपने आवेदन जमा किए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख 19 हजार 550 महिलाओं से आवेदन पत्र जमा कराये जाने का लक्ष्य था।

इंदौर नगर निगम क्षेत्र में 2 लाख 26 हजार 719 महिलाएं आवेदन कर चुकी हैं। यह निर्धारित लक्ष्य का 73.51 प्रतिशत है। नगर निगम क्षेत्र में 3 लाख 8 हजार 436 आवेदन पत्र जमा कराये जाने का लक्ष्य है। नगर निगम क्षेत्र में आवेदन जमा कराये जाने के लिये लगातार शिविर चल रहे है।

नगर परिषदों में स्थिति

जिले के बेटमा, देपालपुर, गौतमपुरा, हातोद, महू गांव और सांवेर नगर परिषदों में भी निर्धारित लक्ष्य से अधिक उपलब्धि हासिल हुई है। बेटमा में 108.74, देपालपुर में 112.64, गौतमपुरा में 128.28, हतोद में 124.69, महू गांव में 104.29 तथा सांवेर नगर परिषद में 130.74 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त हुई है। नगर परिषद बेटमा में 2444, केंट बोर्ड महू में 4982, देपालपुर में 2765, गौतमपुरा में 2628, हातोद में 1826, मानपुर में 977, महू गांव में 4397, राऊ में 4548 तथा नगर परिषद सांवेर में 2966 महिलाओं द्वारा आवेदन किए गए हैं।

जनपद पंचायतों की स्थिति

इसी तरह देपालपुर जनपद पंचायत में 121.59, इंदौर ग्रामीण जनपद में 109.59 तथा सांवेर जनपद पंचायत में 116.69 और महू जनपद पंचायत क्षेत्र में लगभग शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की गई है। जिले की देपालपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में 35099, इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में 30861, महू ग्रामीण क्षेत्र में 34050 तथा सांवेर ग्रामीण क्षेत्र में 33191 आवेदन जमा हो चुके हैं। जिले में आवेदन पत्र जमा करने का सिलसिला निरंतर जारी है। जिले में 30 अप्रैल तक आवेदन पत्र जमा किए जा सकते हैं।

केवायसी की विशेष व्यवस्था

कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे ऐसी व्यवस्था बनाये रखें जिससे कि किसी भी महिला को आवेदन-पत्र जमा करने में दिक्कत नहीं आये। जिले में महिलाओं के समग्र आईडी को आधार से लिंक करने तथा बैंक खातों को आधार से लिंक कर उनकी केवाईसी कर सक्रिय करने के लिये व्यापक इंतजाम किए हैं। यह कार्य अभियान चलाकर किया जा रहा है। बैंकों में सिंगल विण्डो व्यवस्था की गयी है।