Lawyers Blocked the Road : पुलिसकर्मियों से विवाद के बाद इंदौर में वकीलों ने चक्काजाम, सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड!

732

Lawyers Blocked the Road : पुलिसकर्मियों से विवाद के बाद इंदौर में वकीलों ने चक्काजाम, सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड!

चक्काजाम के दौरान TI से भी वकीलों का विवाद हाथापाई भी हुई!

Indore : रंग से भरे गुब्बारे फेंकने पर परदेशीपुरा क्षेत्र में होली के दिन तीन वकीलों का पुलिस वालों से विवाद हो गया था। इस दौरान उनके बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। इस मुद्दे पर शनिवार दोपहर परदेशीपुरा थाने पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की। लेकिन, अफसर नहीं माने और कहा कि पुलिसकर्मियों के साथ भी मौके पर बदसलूकी हुई है। इसके बाद वकीलों ने दोपहर साढ़े 3 बजे हाईकोर्ट के सामने वाहन रोकना शुरू कर दिए। देखते ही देखते एमजी रोड पर ट्रैफिक जाम होने लगा। आक्रोशित वकील पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। परदेशीपुरा थाने में पुलिस वालों द्वारा वकीलों से की गई मारपीट के बाद आज पुलिस कमिश्नर ने सभी आरोपी पुलिस वालों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर जाँच के आदेश दिये।

होली वाले दिन तीन वकील परदेशीपुरा क्षेत्र से गुजर रहे थे। तभी किसी ने उन पर रंगों से भरा गुब्बारा फेंका, वहां पुलिसकर्मी भी थे। इस बात को लेकर वकीलों की उनसे हुज्जत होने लगे। दोनों तरफ से तेज ऊंची आवाज में बात होने लगे और नौबत हाथापाई तक आ गई। हालांकि, कुछ देर बाद मामला शांत हो गया था, लेकिन शनिवार को वकील अपने साथियों के साथ परदेशीपुरा थाने पहुंचे थे और कहा कि जिन पुलिसकर्मियों ने उनके साथ विवाद किया, उन पर कार्रवाई हो। अफसरों ने कहा कि पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे, उनके साथ वकीलों ने बससलूकी की है।

IMG 20250315 WA0090

लेकिन, रिपोर्ट नहीं लिखे जाने पर वकील थाने से निकल गए। दो घंटे बाद वकीलों ने हाईकोर्ट के सामने चक्काजाम कर दिया। जिला कोर्ट के वकील भी उनके समर्थन में सड़क पर आ गए और वाहनों को रोकने लगे। उनका कहना था कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर जब तक प्रकरण दर्ज नहीं होगा। वे चक्काजाम समाप्त नहीं करेंगे। बाद में उनकी प्रशासनिक अफसरों से चर्चा हुई और चक्काजाम समाप्त हो गया। चक्काजाम के दौरान वकीलों ने तुकोगंज थाना प्रभारी के साथ भी हाथापाई की। वकील आरोप लगा रहे थे कि थाना प्रभारी जितेंद्र यादव शराब के नशे में है। वकील टीआई का मेडिकल कराने के लिए अड़े रहें लेकिन पुलिस टीआई को लेकर गायब हो गई। दूसरे पुलिस अफसरों ने बीच बचाव कर मामला शांत किया।