lawyers Will Not Represent : प्रिंसिपल को जलाने वाले की वकील पैरवी नहीं करेंगे!

स्टेट बार काउंसिल ने इस संबंध में इंदौर अभिभाषक संघ को पत्र लिखा!

917

lawyers Will Not Represent : प्रिंसिपल को जलाने वाले की वकील पैरवी नहीं करेंगे!

इंदौर। स्टेट बार काउंसिल ने फैसला लिया है कि वे प्रोफेसर विमुक्ता शर्मा पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले आरोपी की पैरवी नहीं करेंगे। स्टेट बार काउंसिल के सदस्य जय हार्डिया ने इस संबंध में इंदौर अभिभाषक संघ को पत्र लिखा है। हार्डिया ने लिखा कि यदि आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव की ओर से कोई भी वकील पैरवी करता है, तो हादसे में जान गंवा चुकी प्रो विमुक्ता शर्मा को न्याय नहीं मिल सकेगा। जय हार्डिया ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक करके उसमें इस आशय का रेगुलेशन पास करें।

WhatsApp Image 2023 02 27 at 3.31.36 PM

बीते सोमवार को सिमरोल के बीएम कॉलेज ऑफ़ फॉर्मेसी की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को कॉलेज के ही एक पूर्व छात्र आशुतोष ने पेट्रोल डालकर जला दिया था। इस घटना में वे 80 फीसदी जल गई थी। पांच दिन तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करते हुए उनका निधन हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया और उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की।