
Leopard Attack: तेंदूए के हमले में महिला घायल
बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के राजपुर क्षेत्र के इंदलपुर ग्राम में सोमवार सायं तेंदुए ने हमला कर एक महिला को घायल कर दिया। यह वही ग्राम है जहां करीब एक पखवाड़े पहले तेंदुए ने 8 वर्षीय बालक को मार डाला था।
बड़वानी की कलेक्टर काजल जावला ने बताया कि खेत में अन्य महिलाओं के साथ बैठी 35 वर्षीय चंदू बाई को पीछे से तेंदुए ने अटैक करके घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि गनीमत यह रही कि हमला बहुत जोरदार नहीं था । उन्होंने बताया कि बड़वानी के डीएफओ और राजपुर के एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि चंदू बाई को राजपुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे एहतियात के तौर पर जिला अस्पताल लाया गया है। उन्होंने बताया कि अब वह खतरे से बाहर है।

बड़वानी के डीएफओ आशीष बंसोड़ ने तेंदुए की पुष्टि करते हुए कि उसके स्पष्ट पग मार्क भी मिले हैं । इंदलपुर ग्राम के ही के एक अन्य फलिये में 17 अगस्त को तेंदुए ने 8 वर्षीय बालक को मार डाला था। इस घटना के कुछ दिन बाद एक बकरी का भी शिकार किया गया था।
डीएफओ ने बताया कि इस क्षेत्र में लगातार एक मादा और उसके शावक विचरण कर रहे हैं। लेकिन हो सकता है यह तेंदुआ 17 अगस्त को 8 वर्षीय बालक को मारने वाले तेंदुए से अलग हो। उन्होंने बताया कि लेक्टेटिंग मदर ज्यादा शिकार करती है।
उन्होंने बताया कि बालक को तेंदुए द्वारा मारे जाने के बाद इंदौर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया था, लेकिन सफलता नहीं मिलने के चलते वापस भेज दिया गया था। उन्होंने बताया कि घटना के बाद फिर से इंदौर की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है ,इसके अलावा बड़वानी से भी एक टीम इंदलपुर क्षेत्र में भेजी गई है।

उन्होंने बताया कि यहां चार कैमरा ट्रैप और तीन पिंजरे लगाए गए हैं अब यह संख्या बढ़ाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के भयभीत होने की स्थिति में उन्हें घर से बाहर अकेले नहीं निकलने की ताकीद की गई है।





