Life Logistics: जीवन में सौंदर्य बोध -BEAUTY SENSATION IN LIFE

764
Life Logistics: BEAUTY SENSATION IN LIFE-01

Life Logistics: जीवन में सौंदर्य बोध -BEAUTY SENSATION IN LIFE

व्यक्ति के खुशियों भरे जीवन में सौंदर्य बोध का बहुत बड़ा योगदान है। सौंदर्य बोध की परिभाषा में आप सुंदरता के प्रयास सुंदरता की सोच और सुंदर ढंग की कार्य शैली यह सभी आते हैं.

हम हमारे पास उपलब्ध साधन और आसपास परिस्थिति अनुसार किस प्रकार से अपने आप को अपने घर को और अपने व्यवहार को अपनी बातचीत को कितनी सुंदरता से प्रस्तुत करते हैं दिखाते हैं यह सबसे महत्वपूर्ण है। सुंदरता के नाम पर फटी जींस पहनना शरीर के अंगों को दिखाने वाले छोटे कपड़े पहनना यह सौंदर्य बोध नहीं दर्शाता बल्कि आपकी भटकती मानसिकता का परिचय देती है।

क्या है सुंदरता आप जितनी सादगी शालीनता और मधुर व्यवहार के साथ रहते हैं यह आप की वास्तविक सुंदरता है। गीत संगीत कला हुनर मैं आपका ज्ञान और रुचि आपकी सुंदरता है यदि आप में सौंदर्य बोध है तो इन सब विषयों के मैं बहुत निपुण हैं। जीतने  सलीके ढंग से आप रहेंगे और काम करते हैं यही आपकी वास्तविक सुंदरता है। सौंदर्य बोध हमें हमारे आत्मज्ञान से भी परिचय कराता है जिस व्यक्ति में उसके मन और कर्मों में विचारों में सुंदरता का अनुभव नहीं होता वह एक अस्त-व्यस्त जिंदगी जीता है, दुख और तनाव स्वयं पाल लेता है।


Read More… Life Logistics: गरिष्ठ खाना / सादा खाना 


लेकिन जो व्यक्ति सुंदर सौंदर्य बोध को समझ जाता है उसका जीवन शांतिमय तरीके से गुजरता है। कहते हैं सौंदर्य बोध और कला जन्मजात गुण सभी में होते है और समय के साथ कुछ लोग उसे अपनाते रहते हैं कुछ भूल जाते हैं। कुछ समय परिस्थिति के कारणवश स्वयं से चिढ़ जाते हैं और उस चीज के कारण सौंदर्य बोध को दरकिनार कर देते हैं।
अशोक मेहता, इंदौर (लेखक, पत्रकार, पर्यावरणविद्)


Read More… Life Logistics: RESTFUL AND SOUND SLEEP: चेन और सुकून की नींद