Liquor Bottles on Table : जनसुनवाई में जब कलेक्टर की टेबल पर रख दी गई शराब की बोतलें!

कलेक्टर ने तुरंत आबकारी अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए!

120

Liquor Bottles on Table : जनसुनवाई में जब कलेक्टर की टेबल पर रख दी गई शराब की बोतलें!

Dewas : मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान शिवसेना नेताओं ने कलेक्टर ऋषभ गुप्ता की टेबल पर शराब की बोतलें और कैन रख दी। इससे वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए। फिर उन्होंने कहा कि सर, देवास में ओवर रेट में शराब बेची जा रही है। शिवसेना नेताओं ने कलेक्टर को बिल भी बताया कि किस तरह शराब के कैन पर लिखे एमआरपी से ज्यादा रेट पर इसे बेचा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इसका वीडियो भी उनके पास है। कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने तुरंत इस मामले में संझान लेते हुए वहां मौजूद आबकारी विभाग के अधिकारी को जांच के निर्देश दिए।

देवास कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान ज्यादा कीमत पर शराब बेचने का मामला सामने आया। कलेक्टर ने इस मामले में पहले खुद अधिकारी को फोन लगाया। फिर पूछा कि यहां आबकारी विभाग से कौन मौजूद है। इसके बाद उन्होंने शिवसेना नेताओं से कहा कि आप यह सभी जानकारी आबकारी विभाग के अधिकारी को दीजिए। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि उनके पास ज्यादा कीमत पर शराब बेचे जाने के सभी सबूत मौजूद हैं।

शिवसेना नेताओं ने जनसुनवाई में मौजूद आबकारी विभाग के अधिकारी को जानकारी दी। उन्होंने इस मामले की जांच कर, जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। एमआरपी से ज्यादा रेट पर अगर कोई सामान बेचा जा रहा है, तो उपभोक्ता उसकी शिकायत कर सकते हैं। लेकिन एमआरपी से ज्यादा रेट पर शराब बेचने पर शिकायत ऐसा मामला देवास में जनसुनवाई के दौरान देखकर वहां मौजूद लोग हैरान हो गए।