धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : कुक्षी के नजदीक अलीराजपुर रोड पर ट्रक से अवैध शराब परिवहन की सूचना मिलने पर पहुंचे SDM और नायब तहसीलदार पर शराब माफिया ने हमला किया और गोलियां चलाई। पकड़े गए ट्रक से 855 पेटी शराब जब्त की गई जिसकी कीमत 50-55 लाख आंकी गई है।
घटना की जानकारी मिलने पर धार के पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे। शराब से भरे पकड़े गए ट्रक के बारे में कुक्षी के SDM नवजीवन पवार और नायब तहसीलदार से मारपीट करने के बाद नायब तहसीलदार का अपहरण करने, फायरिंग करने जैसी गंभीर घटना बताती है कि धार जिले में हुई ये घटना बताती है कि शराब माफिया के हौसले कितने बुलंद हैं कि उन्होंने इतना बड़ा कृत्य किया।
इस पर कमिश्नर डॉ पवन शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता धार, कलेक्टर डॉ पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह सहित जिले के कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। आबकारी अधिकारी यशवंत धनोरा ने बताया कि पकड़े गए ट्रक में भरी शराब की गिनती करवाई गई है। 855 पेटी मदिरा जब्त की गई। इस ट्रक में गोवा, बॉम्बे स्पेशल, लंदन प्राईड और लंदन प्राइड़ वोदका भरी थी। ट्रक में चार प्रकार की शराब जब्त की गई। आबकारी अधिकारी ने बताया कि जब्त पेटी के बेच नंबर के आधार पर विवेचना की जा रही हैं कि यह किस डिस्टलरी से निकली और किस दुकान तक भेजी गई थी। इस जांच से पूरी चेन का राज खुलेगा। पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 50 से 55 लाख रुपए आंकी गई है।
उन्होंने कहा कि अन्य विषय पुलिस की जांच का हिस्सा हैं, जो पुलिस के माध्यम से किया जा रहा है। इस मामले में ज्यादा जानकारी पुलिस ही बता पाएगी। आरोपी सुखराम की भूमिका के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। अधिकारियों पर हमला यह बहुत गंभीर घटना है पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर रही है।
घटना जो आज सुबह हुई
धार जिले के कुक्षी में अवैध शराब परिवहन को पकड़ने के लिए SDM नवजीवन पंवार एवं नायब तहसीलदार राजेश भिड़े की टीम ने सुबह 6 बजे कार्रवाई की। पर, शराब माफियाओं ने टीम पर हमला कर दिया, जिससे दोनों अधिकारियों को चोट आई है। कुक्षी में अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली थी कि ग्राम ढोलिया व ग्राम आली से होता हुआ एक ट्रक अलिराजपुर जा रहा है। इस पर SDM और नायब तहसीलदार ने ट्रक का पीछा किया और ग्राम हल्दी स्थित ढाबे पर अवैध शराब से भरे ट्रक को रोक लिया। ट्रक के पीछे आ रही स्कार्पियो वाहन में बैठे 6-7 शराब माफियाओं के लोगों ने इन दोनों अधिकारियों और टीम पर हमला कर दिया। इसके बाद वे नायब तहसीलदार को अपनी गाड़ी में बैठाकर भाग गए। इस दौरान आरोपियों ने फायरिंग भी की। घटना की सूचना मिलते ही कुक्षी पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध शराब से भरे ट्रक एमपी 69 एच 0112 एवं दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया एवं बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। नायब तहसीलदार को पुलिस ने आरोपियों से छुड़वा लिया।