Liquor shops will not increase In MP: आबकारी विभाग से 14 हजार करोड़ कमाने का लक्ष्य,

डेढ़ रुपए महंगी होगी 180 ML की बॉटल

457

Liquor shops will not increase In MP: आबकारी विभाग से 14 हजार करोड़ कमाने का लक्ष्य

भोपाल: नई आबकारी नीति में बदलाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा नई आबकारी नीति में बदलाव के लिए दिए गए सुझावों पर अभी तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंहचौहान के स्तर पर सहमति नहीं हो पाने के कारण नई आबकारी नीति की घोषणा अटक गई है। नई प्रस्तावित नीति में न दुकानों की संख्या बढ़ेगी न ही अहातों की संख्या में बदलाव का कोई प्रस्ताव है। शराब की 180 एमएल की बॉटल पर डेढ़ से दो रुपए इजाफा करने का प्रस्ताव है।

आबकारी विभाग के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश की नई आबकारी नीति बनकर तैयार है। इसमें उमा भारती द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर कुछ बदलाव किए जाने है उसके लिए इसे अभी रोका गया है। इस बारे में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेना है। पिछले बार राज्य सरकार को शराब की दुकानों से 11 हजार 900 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था। परमिट, लाइसेंस फीस, निर्यात से एक हजार रुपए अतिरिक्त मिले थे। इस साल इसमें दस प्रतिशत इजाफा किया जाएगा। इस साल चौदह हजार करोड़ का आबकारी आय प्राप्त करने का लक्ष्य है। इस बार शराब की कीमतों में ज्यादा इजाफा नहीं होगा बल्कि ठेका राशि के हिसाब से ज्यादा मात्रा में शराब दी जाएगी।

शराब की बोतलों पर अब शराब पीकर वाहन न चलाएं और शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है जैसे लोगों भी लगाए जाएंगे।