Liquor Worth One Cr Seized : सांवेर पुलिस ने एक करोड़ की अवैध शराब पकड़ी!

380
Liquor Worth One Cr Seized

Liquor Worth One Cr Seized : सांवेर पुलिस ने एक करोड़ की अवैध शराब पकड़ी!

सीमेंट के ट्रक में शराब मिली, मालिक का सुराग नहीं, ड्राइवर गिरफ्तार!

Indore : सांवेर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सीमेंट बल्कर ट्रक से लगभग एक करोड़ रुपए की अवैध शराब जब्त की। यह कार्रवाई उस समय की गई, जब पुलिस को सूचना मिली कि ट्रक में अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है।

Also Read: Horrific Accident-Bride and Groom Died: भीषण हादसे में दूल्हा दुल्हन सहित 7 की दर्दनाक मौत 

एसपी ग्रामीण हीतिका वासल के अनुसार, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी में लगभग एक हजार पेटियां शराब की बरामद की गई, जिसकी कीमत एक करोड़ के आसपास बताई जा रही है। इस मामले में राजस्थान निवासी एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है।

WhatsApp Image 2024 11 16 at 17.53.59

हालांकि, इस पूरे प्रकरण में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस को शराब के असली मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस की इस कार्यवाही पर सवाल खड़े करती है कि इतने बड़े पैमाने पर शराब के व्यापार में किसका हाथ है। एसपी हीतिका वासल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रहे हैं। हमें आगे की जानकारी मिलेगी, जिसके आधार पर हम कार्रवाई करेंगे।

Also Read: मलय श्रीवास्तव इसी माह हो रहे हैं रिटायर, 93 बैच के IAS अनुपम राजन CS वेतनमान में होंगे पदोन्नत 

उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित सभी लोगों को न्याय के दायरे में लाया जाएगा। अवैध शराब का कारोबार इंदौर और इसके आसपास के क्षेत्र में लगातार बढ़ता जा रहां है।