

Live Fight in Live Match : IPL के लाइव मैच में लाइव लड़ाई, दिग्वेश और अभिषेक दोनों को सजा!
Lucknow : आईपीएल 2025 में 19 मई की रात सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच माहौल उस समय गरमा गया, जब दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा का विकेट लेते हुए नोटबुक सेलिब्रेशन किया। दिग्वेश ने जाने का इशारा किया तो अभिषेक शर्मा भड़क उठे और काफी बुरा भला कहा। उनके इशारे से ऐसा लग रहा था कि जैसे वह कह रहे हैं कि चोटी पकड़कर मारूंगा।
दोनों एक-दूसरे से भिड़ने ही जा रहे थे कि ऋषभ पंत, अंपायर और साथी प्लेयर्स ने जैसे-तैसे बीच बचाव किया। इस घटना के बाद अब बीसीसीआई ने दिग्वेश पर 50% मैच फीस के जुर्माने के साथ एक मैच का बैन लगाया। वहीं अभिषेक शर्मा पर 25% जुर्माना ठोका है।
बीसीसीआई ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए जारी बयान में कहा है कि एलएसजी बनाम एसआरएच मैच में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया है। यह इस सीजन में अनुच्छेद 2.5 के तहत उनका तीसरा लेवल-1 अपराध था और इसलिए, उन्होंने दो डिमेरिट अंक जमा किए हैं। इसके अलावा तीन डिमेरिट अंक उन्होंने पहले जमा किए थे। चूंकि अब उनके पास इस सीजन में पांच डिमेरिट अंक हैं, जिसके परिणामस्वरूप उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया जाएगा।
गुजरात के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे दिग्वेश
आचार संहिता के उल्लंघन में दिग्वेश को रेफरी का निर्णय मानना ही होगा। इसके खिलाफ वह अपील भी नहीं कर सकते हैं। दिग्वेश अब एलएसजी के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे, जो कि एलएसजी को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है।
सोमवार को आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए। इसके बाद हैदराबाद के लिए अभिषेक ने अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन, मैच में उनकी और दिग्वेश राठी के बीच बहस हुई, जिसका वीडियो वायरल हुआ है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए पारी का 8वां ओवर दिग्वेश राठी ने फेंका। इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने अभिषेक शर्मा को पवेलियन भेजा। अभिषेक मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लखनऊ के लिए ये बड़ी सफलता थी। दिग्वेश ने उनका विकेट लेने के बाद अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन (नोटबुक सेलिब्रेशन) किया। इसके बाद उन्होंने अभिषेक को कुछ इशारा भी किया। फिर अभिषेक उनके पास गुस्से में आए और बात करने लगे। फिर दोनों प्लेयर्स में बहस हुई।
तब तक बाकी प्लेयर्स भी आ गए और कप्तान ऋषभ पंत ने बीच बचाव कर दिया। अंपायर्स ने भी उन्हें जाने के लिए कहा। इसके बाद अभिषेक पवेलियन की तरफ लौट गए। बताते हैं कि दिग्वेश की बॉल पर अभिषेक आउट होकर पवेलियन जाने लगे तो दिग्वेश ने उनकी तरफ देखकर इशारेबाजी की। इस पर अभिषेक ने भी जवाब दिया। यह देखकर दिग्वेश उसकी तरफ बढ़े, पर अंपायर ने उन्हें रोक लिया। इसी बीच ऋषभ पंत भी आ गए और उन्होनें स्थिति संभाली और अभिषेक को पवेलियन भेजा।