भारी प्रदूषण के कारण लगाया दिल्ली में लॉकडाउन

543

भारी प्रदूषण के कारण लगाया दिल्ली में लॉकडाउन

प्रदूषण के बीच दिल्ली में मिनी लॉकडाउन लगाया गया है। प्राथमिक विद्यालय को बंद करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही दिल्ली सरकार के दफ्तरों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम किया गया है।

6ead4478fb3f57b92a48387f0f96336d6352c2154a6ec28db1d26f37fb090583

यह जानकारी दिल्ली के मंत्री गोपाल राय द्वारा दी गई है दी। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि जब तक स्थिति में सुधार नहीं होता, लोग दिल्ली में प्राथमिक स्कूल, प्राथमिक कक्षाएं बंद कर रहे हैं।सीएम ने कहा कि राजधानी में ऑड-ईवन का विचार चल रहा है।

 

download 14

सीएम ने कहा कि हमारा प्रयास है कि दिल्ली में कोई भी बच्चा अपने स्वास्थ्य से संबंधित या अपने जीवन से संबंधित पीड़ित न हो।दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों की बाहरी गतिविधियों पर भी रोक लगाई जा सकती है।

बच्चों के लिए परेशानी

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी हुई। बच्चों को सुबह जल्दी घर से निकलना पड़ता है। डॉक्टरों का कहना है कि यह हवा बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है, बाहर जाने से बचना बेहद जरूरी है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी स्कूल को बंद करने की सिफारिश की थी। वहीं कई अभिभावकों का ऐसा भी कहना है कि ऐसे में सरकार को स्कूल बंद करने के बारे में सोचना चाहिए।

download 1 1

दिल्ली अभिभावक संघ ने तब तक सभी स्कूलों को बंद रखने की मांग की थी। एसोसिएशन ने कहा कि प्रदूषण का स्तर कम होने तक स्कूलों को बंद रखा जाना चाहिए। एसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने कहा कि जो बच्चे अस्थमा या एलर्जी के मरीज हैं उन्हें इस समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्वस्थ बच्चों में भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं, इसलिए स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद करना चाहिए। इस दौरान ऑनलाइन क्लास लगाई जा सकती है।