Lokayukt Trap: रोजगार सहायक ₹7000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया

1961

Lokayukt Trap: रोजगार सहायक ₹7000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया

भोपाल: मध्य प्रदेश की सागर लोकायुक्त पुलिस ने आज टीकमगढ़ जिले के ग्राम पहाड़ी बुजुर्ग के रोजगार सहायक संतोष कुशवाहा को ₹7000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविंद्र अहिरवार नामक व्यक्ति ने रोजगार सहायक के खिलाफ शिकायत कर बताया था कि आवास निर्माण की राशि के भुगतान के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। इस संबंध में लोकायुक्त को शिकायत करने के बाद और पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप की कार्यवाही की।

लोकायुक्त टीम में उपुअ राजेश खेड़े, निरीक्षक बी.एम. द्विवेदी , निरीक्षक के पी एस बेन एवं विपुस्था स्टाफ शामिल रहा

लोकायुक्त पुलिस ने रोजगार सहायक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की है।