Lokayukt Trap: डेढ़ लाख की रिश्वत लेते सहयोगी के साथ एग्जीक्यूटिव इंजीनियर गिरफ्तार

1187
Lokayukt Trap: डेढ़ लाख की रिश्वत लेते सहयोगी के साथ एग्जीक्यूटिव इंजीनियर गिरफ्तार

भोपाल: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में आज बिल पास करने के एवज में 1 लाख 50 हजार की रिश्वत लेते प्रभारी कार्यपालन यंत्री सहित 2 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। रिश्वत राशि में ₹100000 का चेक और ₹50000 नगद शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक सार्थक सोमानी पिता चंद्रशेखर सोमानी उम्र 28 वर्ष निवासी 57 सैनिक कॉलोनी बुद्धेश्वर रोड रतलाम द्वारा कार्य पूर्ण होने के बाद अपने लंबित देयकों के भुगतान के लिए नगर निगम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री से बार-बार अनुरोध किया जा रहा था और उनके द्वारा डेढ़ लाख रुपए की मांग की जा रही थी।

इस संबंध में आवेदक द्वारा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक इंदौर को शिकायत करने पर और इस संबंध में पुष्टि होने पर लोकायुक्त ने आज योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप की कार्रवाई की। आज आरोपी प्रभारी कार्यपालन यंत्री सग़ीर अहमद खान को उनके कार्यालयीन कक्ष में 50000 रुपया नगद तथा एक लाख चेक के रूप में लेते हुए ट्रैप किया गया। ट्रैप राशि उनके द्वारा अपने चपरासी अजय मोरे के पास रखवा दी गयी थी।

आवेदक के अनुसार उसे नगर पालिक निगम बुरहानपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत वाल पेंटिंग एवं राइटिंग के दो टेंडर क्रमशः सत्रह लाख एवं डेढ़ लाख रुपये के मिले है जिसका कार्य उसके द्वारा 28 .02 22 को पूर्ण किया जा चुका है जिसके बिल पास कराने के लिये आवेदक से एक लाख पचास हजार रुपये रिश्वत की माँग की जा रही थी।

इस संबंध में शिकायत आवेदक के द्वारा कल 28.4.22 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर के समक्ष की गई। रिश्वत माँगे जाना पाए जाने पर आज दिनांक 29.04.2022 को ट्रैप दल का गठन कर आरोपी प्रभारी कार्यपालन यंत्री सग़ीर अहमद खान को उनके कार्यालयीन कक्ष में 50000, हज़ार रुपया नगद तथा एक लाख चेक के रूप में लेते हुए ट्रैप किया गया।

लोकायुक्त पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 एवं 120 B IPC के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।