Lokayukt Trap: महिला बाबू 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

1337

Lokayukt Trap: महिला बाबू 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

उज्जैन: Lokayukt Trap: उज्जैन में आज एक महिला बाबू को लोकायुक्त पुलिस ने 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक होकम चौहान पिता भैरूलाल निवासी मादुपुरा जमीनखेड़ा खजूरिया, महिदपुर द्वारा दिनांक 06 मार्च को SP लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की थी कि उसके द्वारा तहसील कार्यालय में पट्टे की जमीन के नाम में त्रुटि में बदलाव करवाने के लिए आवेदन दिया था। जिसके एवज में तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक दीपा चेलानी द्वारा 10,000 रिश्वत की मांग की गई।

आज दिनांक को ट्रैप आयोजित कर प्रवाचक दीपा चेलानी को आवेदक से प्रथम किश्त में 5,000 रुपए रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों दबोचा गया।

महिला बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।