Lokayukt Trap : 15 हज़ार की रिश्वत लेते खाद्य आपूर्ति अधिकारी पकड़ाया

राशन दुकान वाले से 15 हज़ार रुपए महीने की रिश्वत मांगी

713

Indore : लोकायुक्त ने खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा को 15 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बताया गया कि आपूर्ति अधिकारी राशन दुकान में कमियां निकालकर दुकान को बंद कराने की धमकी देकर 15 हज़ार रुपए महीने की रिश्वत मांग कर रहा था।

शिकायतकर्ता अमित कलसी अहीर खेड़ी महिला सहकारी उपभोक्ता भंडार (ग्राम बांक) चंदननगर में शासकीय राशन दुकान में सेल्समैन है। खाद्य अधिकारी शिकायतकर्ता से राशन दुकान संचालन के दौरान किसी भी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही न करने के एवज में आरोपी धर्मेंद्र शर्मा (कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग) 15 हज़ार रुपए महीने की रिश्वत मांग रहा था।

आवेदक ने 2 नवंबर को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त को शिकायत की थी। इस आधार पर रिकॉर्डिंग कराई गई जिसमे 15 हज़ार महीना रिश्वत मांगा जाना पाया गया। आज 8 नवंबर को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा को 15 हज़ार की रिश्वत लेते उनके निवास आवासा लग्जरी रेसीडेंसी के बाहर निर्माणाधीन बगीचे में रंगे हाथों ट्रैप किया गया। आपूर्ति अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की गई।