Lokayukta Action : संपदा कार्यालय का सहायक 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई!

आवेदक की पत्नी का नाम जोड़ने की एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत! 

604
Lokayukta Action

Lokayukta Action : संपदा कार्यालय का सहायक 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई!

Sagar : लोकायुक्त पुलिस सागर ने मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल संभाग सागर के सहायक कार्यालय संपदा अधिकारी ब्रजेश नायक को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। हाउसिंग बोर्ड के आवंटित आवास में आवेदक की पत्नी का नाम जोड़ने की एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी।

Also Read: EFA School Media Project: देश का पहला एकीकृत मीडिया प्लेटफार्म, MP राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड कर रहा है संचालित

लोकायुक्त के अनुसार, शिकायतकर्ता यशवंत पिता कन्हैयालाल विश्वकर्मा (39) निवासी कबीर वार्ड खुरई ने लोकायुक्त अधीक्षक कार्यालय सागर में शिकायत की थी। बताया कि उसे हाउसिंग बोर्ड से साल 2022 में आवास आवंटित हुआ था, जिसकी वह किश्त भर रहा था। आवंटित आवास में वह पत्नी का नाम जुड़वाना चाहता है। लेकिन, संपदा अधिकारी कार्यालय का सहायक ब्रजेश नायक इस काम की एवज में 16 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है।

Also Read: Cabinet Decisions: MP में संचालित 12,670 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों को पूर्ण आंगनवाड़ी केन्द्रों में उन्नयन का निर्णय

कार्यालय में ट्रैप

इसके बाद लोकायुक्त टीम ने जांच शुरू की जो सही पाई जाने पर मंगलवार को गठित टीम ने शिकायतकर्ता यशवंत को रिश्वत की राशि 10 हजार रुपये लेकर सहायक बृजेश नायक के पास भेजा। शिकायतकर्ता ने मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल संभाग सागर के कार्यालय मकरोनिया में पहुंचकर आरोपी ब्रजेश को रिश्वत की राशि दी।

Also Read: Cabinet Sanctions 7977 Posts: स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने मंत्रिपरिषद ने 7 हज़ार 977 नवीन पदों को दी स्वीकृति, Dy CM शुक्ल ने CM का माना आभार

इशारा मिलते ही लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त डीएसपी बीएम द्विवेदी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त निरीक्षक अभिषेक वर्मा समेत स्टॉफ कार्रवाई में शामिल रहे।