उप पंजीयक को रिश्वत “Bribe” लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

1462
उप पंजीयक

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन : मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले के सनावद स्थित तहसील कार्यालय के उप पंजीयक को आज लोकायुक्त पुलिस इंदौर के दल ने 1500 रु की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया ।

उप पंजीयक
उप पंजीयक

लोकायुक्त पुलिस के इंस्पेक्टर विजय चौधरी ने बताया कि आकाश बिरला की शिकायत पर आज सनावद स्थित तहसील कार्यालय के उप पंजीयक मणि शंकर वर्मा को 15 सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

उप पंजीयक को रिश्वत “Bribe” लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

उन्होंने बताया कि आकाश ने शिकायत की थी कि उसके द्वारा खरीदे गए भूखंड की रजिस्ट्री 23 अगस्त को हो जाने के बावजूद उप पंजीयक द्वारा उसके दस्तावेज नहीं दिए जा रहे थे और इसके एवज में 2000 रु की मांग की गई थी। बाद में किसी मध्यस्थ के माध्यम से रिश्वत की राशि 15 सौ रुपए तय कर दी गई थी.

ALso Read: MP के CM शिवराज ने PM मोदी से मुलाकात की,सुराज अभियान से अवगत कराया!