Loksabha Elections in MP: तीसरे चरण के 9 लोकसभा क्षेत्रों में 127 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में,सोमवार को 14 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिये

294

Loksabha Elections in MP: तीसरे चरण के 9 लोकसभा क्षेत्रों में 127 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में,सोमवार को 14 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिये

भोपाल : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार तीसरे चरण के लिये भरे गये नाम निर्देशन पत्रों की वापसी प्रक्रिया के बाद अब 127 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चुनाव मैदान में हैं। नाम वापस ले ने के अंतिम दिन सोमवार को 14 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिये।

श्री राजन ने बताया कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-1 मुरैना में 15 अभ्यर्थी, क्रमांक-2 भिण्ड (अजा) में 7 अभ्यर्थी, क्रमांक-3 ग्वालियर में 19 अभ्यर्थी, क्रमांक-4 गुना में 15 अभ्यर्थी, क्रमांक-5 सागर में 13 अभ्यर्थी, क्रमांक-18 विदिशा में 13 अभ्यर्थी, क्रमांक-19 भोपाल में 22 अभ्यर्थी, क्रमांक-20 राजगढ़ में 15 अभ्यर्थी एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.-29 बैतूल (अजजा) में 8 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रह गये हैं। इन अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं। तीसरे चरण के लिए मंगलवार, 7 मई को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-1 मुरैना में 1 अभ्यर्थी, क्रमांक-2 भिण्ड (अजा) में 1 अभ्यर्थी, क्रमांक-3 ग्वालियर में 2 अभ्यर्थियों, क्रमांक-4 गुना में 2 अभ्यर्थियों, क्रमांक-5 सागर में 1 अभ्यर्थी, क्रमांक-18 विदिशा में 3 अभ्यर्थियों, क्रमांक-19 भोपाल में 3 अभ्यर्थियों एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.-29 बैतूल (अजजा) में 1 अभ्यर्थी ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिये हैं।