5 लाख की लूट: कस्टमर बनकर मनी एक्सचेंज शॉप में घुसे लूटेरे

604

5 लाख की लूट: कस्टमर बनकर मनी एक्सचेंज शॉप में घुसे लूटेरे 

गाजियाबादः जिले के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैभव खंड इलाके में दिनदहाड़े मनी एक्सचेंज शॉप से बदमाशों ने गन पॉइंट पर पांच लाख की लूट को अंजाम दिया है. बदमाश एक-एक करके दुकान में घुसे और शॉप ऑनर से इस तरह से बातचीत करने लगे जैसे कि कस्टमर हो और उन्हें मनी एक्सचेंज कराना हो. लेकिन चंद मिनट बातचीत करने के बाद तीन बदमाशों में से एक बदमाश ने मनी एक्सचेंज शॉप ऑनर पर बंदूक तान दी और इतने में एक बदमाश गले से कैश निकालकर बैग में रखा और फरार हो गए. इलाके के व्यापारियों और लोगों में इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

मनी एक्सचेंज शॉप ऑनर अमनदीप सिंह के मुताबिक एक लड़का दुकान में आता है और मनी एक्सचेंज कराने की प्रोसेस के बारे में तमाम जानकारियां लेता है. लड़का पूछता है कि क्या क्या डॉक्यूमेंट्स लगेंगे और किस तरह से पूरा प्रोसेस होता है. चंद मिनटों तक उस लड़के से बातचीत होती रहती है. जिसके बाद एक दूसरे लड़का दुकान में दाखिल होता है. जब दूसरा लड़का मनी एक्सचेंज शॉप में दाखिल होता है, तब अमनदीप सिंह उस दूसरे लड़के से पूछता है कि क्या आप इनके साथ हो तो वह कहता है हां हम साथ हैं. बातचीत चल ही रही थी कि अचानक से एक तीसरा व्यक्ति दुकान में दाखिल होता है. दुकान के मालिक अमनदीप सिंह के मुताबिक तीसरे व्यक्ति उनके ऊपर बंदूक तान देता है.

अमनदीप ने बताया कि जब एक व्यक्ति उन पर बंदूक ताने हुआ था, तब पहले से मौजूद एक व्यक्ति ने रैक में रखा कैश निकालना शुरू कर दिया. दुकान में तकरीबन पांच लाख का कैश रखा हुआ था. कैश लेकर दुकान से निकलने से पहले मुझे कुर्सी से बांध दिया, इसके बाद तीनों लोग कैश लेकर फरार हो गए. हालांकि मोबाइल को उन्होंने पास कहीं मार्केट में छोड़ दिया जिसे पुलिस ने ट्रैक कर बरामद किया है.

शाम लगभग 4:00 बजे डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई थी. बताया जाता है कि वैभव खंड में एक मनी एक्सचेंज शॉप में अमनदीप सिंह नामक व्यक्ति बैठा हुआ था. मनी एक्सचेंज शॉप मे एक व्यक्ति द्वारा ग्राहक बनकर आने के बाद मे उसके अन्य दो द्वारा आकर शॉप ऑनर को भयभीत कर कैश ले जाने की सूचना प्राप्त हुई. शॉप आनर द्वारा लगभग पांच लाख रुपये ले जाना बताया गया है