प्रभु राम आ रहे हैं, …मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भगवान राम के लिए गाया एक मधुर भजन

951
प्रभु राम

प्रभु राम आ रहे हैं, …मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भगवान राम के लिए गाया एक मधुर भजन 

इंदौर: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह और राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। हर कोई राम की भक्ति में रंगा नजर आ रहा है। मध्य प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी पीछे नहीं हैं। वह हर दिन वीडियो जारी कर रामलला और राम मंदिर से जुड़े कुछ न कुछ रहस्य सामने लाते हैं। सोशल मीडिया में उनके यह वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। राम आ रहे हैं, श्रीराम आ रहे हैं… मध्‍य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भगवान राम के लिए एक गाना गाया है। विजयवर्गीय इस गाने को शनिवार सुबह लॉन्‍च किया। सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर काफी संख्‍या में लोग इसे देख चुके हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने यह गाना फिल्‍म लव स्‍टोरी की तर्ज पर गाया है।

images 2

बता दें कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार सुबह अपना गाया हुआ गाना लॉन्‍च किया। इसमें उन्‍होंने राम आ रहे हैं, श्री राम आ रहे हैं… गाया है। कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर विजयवर्गीय का यह वीडियो करीब 50 हजार से ज्‍यादा लोगों ने देखा। वहीं, बीजेपी नेताओं ने भी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

अयोध्या के राम मंदिर से राजस्थान का है गहरा रिश्ता, मुख्य वास्तुकार है वागड़ मूल से 

लोक के राम 

कांग्रेस द्वारा मंदिर मस्जिद की राजनीति पर वर्चस्व का प्रयास