Low Score High Drama: IPL में111 रन का छोटा सा स्कोर बनाकर भी पंजाब किंग्स जीते 

297

Low Score High Drama: IPL में111 रन का छोटा सा स्कोर बनाकर भी पंजाब किंग्स जीते 

क्या आपने कभी सोचा है कि 111 रन बनाकर कोई टीम आईपीएल में मैच जीत सकती है? नहीं ना! लेकिन आज हुआ कुछ ऐसा ही, जिसने क्रिकेट प्रेमियों के होश ही उड़ा दिए!

पंजाब की पारी: “थोड़ा ही सही, मगर दिल से”

 

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्ला थाम लिया… और फिर मानो बल्ला ही पकड़ना भूल गए! पूरे 20 ओवर खेलकर सिर्फ 111 रन बनाए – ऐसा लगा जैसे बल्लेबाजों ने व्रत रखा हो कि नहीं नहीं आज रन ज्यादा नहीं बनाऊंगा।

 

लेकिन असली कहानी तो बाद में शुरू हुई…

 

श्रेयस अय्यर की कप्तानी और केकेआर की गेंदबाजी: “कमाल का तड़का”

 

अय्यर ने गेंदबाजों को ऐसे घुमाया जैसे शेफ मसाले को करछी से – हर एक ओवर में टाइट लाइन, बढ़िया लेंथ। जाब के बल्लेबाजों को सांस लेने का भी मौका नहीं मिला। लगा जैसे मैच एकतरफा होने जा रहा है… लेकिन ठहरिए, ट्विस्ट बाकी था!

 

केकेआर की बल्लेबाज़ी: “ऐसी भी क्या जल्दी थी भाई?” ये मैच तो तू चल मैं आया वाला हो गया था ।

 

111 रन का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम जैसे Powerplay को Superfast Play समझ बैठी। विकेट ऐसे गिरे जैसे Jenga टॉवर – एक के बाद एक। कोई भी टिक कर खेलने को तैयार नहीं था। बल्लेबाजों के शॉट्स देखकर दर्शक बोले – “भाई, हम मज़ाक कर रहे थे, तुम सच में आउट क्यों हो गए?”

 

और फिर हुआ चमत्कार!

 

पंजाब के गेंदबाज़ ऐसे झपटे जैसे शेर शिकार पर – एक-एक गेंद आग उगल रही थी। आख़िरकार पूरी केकेआर टीम 95 रन पर पवेलियन लौट गई। और पंजाब ने क्रिकेट का सबसे बड़ा झटका दे दिया।

 

नतीजा: “कम स्कोर – हाई ड्रामा!”

 

कम स्कोर वाले इस मैच में जो ट्विस्ट, थ्रिल और तमाशा मिला, वो पूरे सीजन में शायद ही मिले। पंजाब किंग्स ने साबित कर दिया – “रन कम हों या ज़्यादा, जीतने का जिगर होना चाहिए!”

 

अब अगली बार जब कोई कहे कि 111 रन में क्या होगा… तो बस इतना कहना – “पंजाब से पूछो!”

 

चाय बनाइए, रीप्ले देखिए – क्योंकि ऐसा मैच रोज़-रोज़ नहीं होता!

आईपीएल में कुछ भी हो सकता है – और यही इसका असली मजा है!