TI Removed: MLA से विवाद करने वाले TI को हटाया

868

TI Removed: MLA से विवाद करने वाले TI को हटाया

छतरपुर- छतरपुर जिले में थाना लवकुशनगर में विधायक प्रजापति के साथ टीआई की नोकझोंक के वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने थाना प्रभारी लवकुशनगर को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने इस सारे मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह को सौंपी है.