छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: जिले में अवैध बालू खननन और परिवहन का सिलसिला जोरों पर हैं जहां अलीपुरा वन परिक्षेत्र में इन दिनों रेत माफिया जंगल की बजरी को उठाकर बेचने में लगे हुए हैं। जगह-जगह इन रेत माफियाओं की द्वारा खदानें लगा दी गई हैं। जिससे नदी, नालों का भूगोल तो बिगड़ ही रहा है, साथ ही शासन प्रशासन को राजस्व की हानि भी हो रही है।
ऐसा ही एक मामला निकलकर सामने आया है अलीपुरा का, जब इस दौरान माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने अलीपुरा सर्किल के डिप्टी रेंजर मुरलीधर रैकवार एवं बीट गार्ड रामकृपाल मिश्रा वन अमले के साथ जंगल में रात्रि गश्ती के समय करीब 11:00 बजे निकले तो उन्होंने देखा कि 2 महिंद्रा ट्रैक्टर सैयद वाली मजार के सामने से जंगल परी क्षेत्र से रेत भरकर कच्चे रास्ते आ रहे हैं तो वन अमले ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टरों को रोका जिसमें एक ट्रैक्टर मौका देख कर तेजी से मौके से भाग निकला। दूसरे ट्रैक्टर की डिप्टी रेंजर द्वारा चाबी निकाल ली गई एवं मोबाइल छीन लिया गया जहां ट्रैक्टर ड्राईवर ने अपना नाम पप्पू शेख पिता बफाती शेख बताया।इस दौरान वन अमले द्वारा ट्रैक्टर की फोटो/वीडियोग्राफी भी की गई थी।
कुछ ही देर में दो मोटरसाइकिल पर छह अज्ञात लोग मौके पर आ गए और डिप्टी रेंजर सहित वन अमले के साथ धक्का-मुक्की करने लगे एवं गाली-गलौज करते हुए जबरन ट्रैक्टर मौके से छुड़ा ले गए। इसकी जानकारी जैसे ही डिप्टी रेंजर मुरलीधर रैकवार ने छतरपुर रेंज के रेंजर विनायक कुमार गौतम को दी गई तो वह उड़न दस्ते के साथ अलीपुरा वन परिक्षेत्र के मौके पर पहुंची और स्थिति को जानकर तत्काल पंचनामा तैयार कर ट्रैक्टर ड्राईवर के खिलाफ पी.आर.ओ. काटी गई और मुकदमा कायम किया गया।
पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देने के बाद अलीपुरा थाने में भी रेत से भरे ट्रैक्टर जप्त करने के लिए डिप्टी रेंजर द्वारा आवेदन दिया गया। जिसमें जल्द से जल्द थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई की जाने की बात कही गई है।
तो वहीं ट्रैक्टर मालिक का पता लगाया जा रहा है एवं 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने हेतु उनका भी पता लगाया जा रहा है।
●इनका कहना है..
अलीपुरा वन विभाग के डिप्टी रेंजर मुरलीधर रैकवार का कहना है कि ट्रेक्टर ड्राईवर के खिलाफ सूत्र इकट्ठे होने के बाद मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के बाद ट्रैक्टर-ट्राली जब्ती के लिए अलीपुरा थाना प्रभारी को आवेदन दिया गया है। जल्द ही ट्रैक्टर जप्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।