Maharashtra Crisis : बागी विधायक गुवाहाटी से गोवा आएंगे, ताज होटल में 70 कमरे बुक

शिवसेना सरकार के फ्लोर टेस्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में

496

 

Mumbai : उद्धव ठाकरे का भविष्य कल तय होगा। राजनीतिक संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। इस सत्र में सरकार का फ्लोर टेस्ट भी कराया जाएगा, जिसमें उद्धव ठाकरे को बहुमत साबित करना होगा। इसके लिए एकनाथ शिंदे गुट के सभी विधायक गुवाहाटी से गोवा पहुंच रहे हैं। इसके बाद गुरुवार सुबह मुंबई पहुंचेंगे। विधानसभा की पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

दो सप्ताह पहले शुरू हुआ सियासी मसला अब निर्णायक स्थिति में आ गया। भाजपा ने एकनाथ शिंदे के बागी गुट के साथ मिलकर सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी, दूसरी तरफ शिंदे के साथ वाले बागी विधायक भी गुवाहाटी के होटल से निकल चुके हैं।

इससे पहले भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने मंगलवार शाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात भी की थी। वहीं शिवसेना ने कहा कि वह फ्लोर टेस्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट के फैसले के खिलाफ हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। क्योंकि, यह एक गैरकानूनी है। हमारे 16 विधायकों की अयोग्यता का मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

गोवा शिफ्ट होंगे बागी विधायक

गुवाहाटी से बागी विधायक आज गोवा रवाना हो सकते हैं। बताया गया कि गोवा के ताज रिसोर्ट एंड कन्वेंशन सेंटर में 70 कमरे बुक कराए गए हैं। गोवा से शिंदे गुट के विधायक मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे और सीधे महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचेंगे।