Maharashtra Government in Trouble : शिवसेना के मंत्री 26 विधायकों को लेकर सूरत के होटल में टिके

BJP पर विद्रोह को हवा देने का आरोप, सरकार बनाने के लिए उसे 37 विधायक जरूरी

1116

Mumbai : महाराष्ट्र में नया सियासी संकट आ गया। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे जो शिवसेना से नाराज बताए जा रहे हैं कुछ विधायकों को लेकर सोमवार रात से गायब हैं। खबर है कि शिंदे के साथ शिवसेना के 22 और 4 निर्दलीय विधायक हैं। कुछ विधायक शिंदे के साथ सूरत के ली मेरिडियन होटल में ठहरे हैं।

ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार खतरे में है। सोशल मीडिया पर शिवसेना के इन विधायकों की लिस्ट वायरल हो रही है।

MLC चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज है। बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को BJP की तरफ से डिप्टी CM का ऑफर मिलने की जानकारी है। जबकि, महाराष्ट्र BJP के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का कहना है कि उन्हें ऐसे किसी ऑफर के बारे में जानकारी नहीं है। शिंदे अगर नंबर गेम हासिल करने में कामयाब रहते हैं, तो महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर हो सकता है।

BJP के पास 106 विधायक हैं। सरकार बनाने के लिए उसे 37 और विधायकों का समर्थन जरूरी होगा, क्योंकि फिलहाल नंबर गेम का जादुई आंकड़ा घटकर 143 पहुंच गया है। उधर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने ट्वीट करते हुए कहा है कि शिंदे ने सही समय पर सही फैसला लिया है। महाराष्ट्र के घटनाक्रम पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि BJP सत्ता का दुरुपयोग कर रही है।

किसी भूकंप की आशंका नहीं!

शिवसेना के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय राउत इस सबके बीच सरकार पर कोई खतरा न होने की बात कह रहे हैं। राउत ने कहा कि कुछ विधायक मुंबई में नहीं हैं और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है, एकनाथ शिंदे से भी संपर्क नहीं हो पाया है। लेकिन, हमें नहीं लगता कि महाराष्ट्र में कोई भूकंप आएगा।

अभी हम वर्षा बंगले पर जा रहे हैं। सीएम उद्धव ठाकरे से मेरी बात हुई है, शरद पवार से मेरी बात हुई है। महाराष्ट्र में राजस्थान और एमपी का पैटर्न करने का प्रयत्न शुरू हो गया है।’ संजय राउत को राष्ट्रपति चुनाव के सिलसिले में हो रही विपक्ष की मीटिंग में शिवसेना की नुमाइंदगी करने पहुंचना था।

लेकिन, अब खबर है कि वह दिल्ली नहीं जा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वह महाराष्ट्र में सरकार पर चल रहे संकट को लेकर रणनीति बनाने में जुटेंगे। इस बीच शरद पवार भी मुंबई लौट रहे हैं।

फडणवीस दिल्ली गए

महाराष्ट्र में बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच पूर्व CM और नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना गए हैं। माना जा रहा है कि यहां वह बीजेपी के आला नेताओं से वर्तमान सियासी हालत पर मंथन करेंगे। अगर एकनाथ शिंदे के साथ आए शिवसेना के विधायक बीजेपी का समर्थन करते हैं तो उद्धव सरकार के लिए बड़ी मुश्किल हो सकती है।

बताते चलें कि राज्यसभा चुनाव के बाद MLC चुनाव में भी फडणवीस को ही जीत का शिल्पकार माना जा रहा है। MLC चुनाव में संख्या बल न होने के बावजूद BJP अपने पांचवें कैंडिडेट को जीत दिलाने में कामयाबी पाई। वहीं राज्यसभा चुनाव में भी शिवसेना के संजय पवार को शिकस्त देकर BJP के धनंजय महाडिक ने विजय पताका लहराई थी।

सूरत के होटल के बाहर सुरक्षा

शिवसेना के 20 विधायक एकनाथ शिंदे के साथ हैं। शिंदे के साथ शिवसेना के 20 विधायक हैं। इनमें से 11 विधायक सूरत पहुंच चुके हैं। वहीं 9 और विधायक सड़क मार्ग से पहुंच रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना के करीब 20 विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। पालघर के विधायक श्रीनिवास वनगा, अलीबाग के विधायक महेंद्र दलवी, भिवंडी ग्रामीण के विधायक शांताराम मोरे, मुंबई से प्रकाश सुर्वे और उस्मानाबाद के नेता तानाजी सावंत भी नॉट रीचेबल हैं।

बताया जा रहा है कि औरंगाबाद के छह शिवसेना विधायकों से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। इन सभी के फोन रात से ही बंद हैं।

सूत्रों के मुताबिक वह सूरत के होटल में अपने समर्थक विधायकों के साथ मौजूद हैं। यहां शिंदे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के पहुंच से बाहर होने के सवाल पर कहा कि ऐसे मामलों में अभी कुछ भी बोलना बहुत जल्दी होगी।

महाराष्ट्र विधानसभा का गणित

महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सदस्य हैं। नवाब मलिक, अनिल देशमुख के जेल में होने और एक विधायक के निधन की वजह से फिलहाल विधायकों की संख्या 285 है। इनमें बीजेपी के पास 106, शिवसेना के पास 55, एनसीपी के पास 52 और कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं।

बहुमत का जादुई आंकड़ा 143 है। अगर 20 विधायक शिवसेना के बगावत करते हुए शिंदे के साथ आते हैं तो अघाड़ी सरकार में 131 विधायक ही बचेंगे और उसे 12 विधायकों का समर्थन जरूरी होगा। एमवीए सरकार को बाहर से अन्य दलों और निर्दलीयों के 20 विधायकों का समर्थन मिल रहा है।

ऐसे में अगर ये विधायक भी टूटते हैं तो सरकार खतरे में आ सकती है। हालांकि एमवीए अब तक दावा करती आई है कि उसके पास कुल 170 विधायकों का समर्थन है।

शिवसेना विधायकों को तलब किया

कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे जहां रात से नॉट रीचेबल हैं, वहीं महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने पार्टी के विधायकों की आपात बैठक बुलाई है। सरकार को बचाने के लिए NCP प्रमुख शरद पवार ने भी विधायकों की आपात बैठक बुलाई है।

कांग्रेस ने अपने विधायकों और मंत्रियों को दिल्ली तलब किया है। उद्धव ने वर्षा बंगले पर पार्टी के विधायकों को तलब किया है। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में जितने शिवसेना विधायक पहुंचते हैं, उसी से तय होगा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी और एमवीए सरकार कितनी मुश्किल में है।