Mahesh Bhatt Birthday:आलिया ने खास अंदाज में महेश भट्ट को किया बर्थडे विश

924

Soni Razdan On Mahesh Bhatt Birthday: हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर महेश भट्ट किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं है. आशिकी, सड़क, दिल है कि मानता नहीं और जख्म जैसी कई सुपरहिट फिल्में देने वालें महेश भट्ट ने 20 सितंबर को अपना 73वां बर्थडे मनाया है.महेश के जन्मदिन के मौके पर उनकी बेटी आलिया भट्ट और दामाद रणबीर कपूर भी एक साथ नजर आए हैं. आलिया की मां सोनी राजदान ने महेश भट्ट के बर्थडे पर एक खास तस्वीर को पोस्ट किया है.

maheshbhatt41632115013

cab9dc36b7fa0cc42733b680d996d890bb6e56194e57b4ec9d5857e506c9f947

आलिया-रणबीर 

महेश भट्ट के जन्मदिन अवसर पर आलिया भट्ट ने भी अपने पापा को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. आलिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में महेश भट्ट का फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि- हैप्पी बर्थडे पॉप्स, आपका दिन आलू फ्राई से भरा हो. वहीं सोशल मीडिया पर महेश भट्ट के तमाम प्रशंसक उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

images 6

महेश भट्ट के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल होकर बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने रौनक बढ़ाई है. दरअसल महेश भट्ट की वाइफ और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल एक लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया है. सोनी की ये फोटो महेश भट्ट के बर्थडे के मौके की है. सोनी राजदान की ओर से शेयर की गई इस फोटो में आप पूरी भट्ट फैमिली को देख सकते हैं. तस्वीर की तरफ रुख करने पर आप देखेंगे कि ब्रह्मास्त्र सुपरस्टार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ब्लैक ड्रेस में नजर आ रहे हैं, इनके अलावा महेश भट्ट, पूजा भट्ट, विक्रम भट्ट, सोनी राजदान,शाहीन भट्ट, कुणाल कपूर और टीना राजदान एक साथ दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में सोनी राजदावन ने लिखा है कि- ऑल इन फैमिली. सोशल मीडिया पर सोनी राजदान की ये तस्वीर काफी पसंद की जा रही है.