Main Accused Arrested from Hyderabad : पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश हैदराबाद से पकड़ाया!
Bijapur : यहां के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। मुकेश चंद्राकर की हत्या 1 जनवरी को कर दी गई थी। मुख्य षड्यंत्रकारी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने अपने चचेरे भाई रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके के साथ घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पहले ही वारदात में शामिल 3 आरोपियों को पहले ही पकड़ लिया था।
Also Read: चाइनीज मांझा से कटा बीजेपी नेत्री एवं पूर्व पार्षद का गला, मचा हड़कंप
पुलिस जानकारी दी कि एक जनवरी को सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश के जरिए फोन करके पत्रकार को बुलाया था। जैसे ही मुकेश चंद्राकर वहां पहुंचे सुरेश के सुपरवाइजर महेंद्र और भाई रितेश ने सिर पर वार कर दिया और उसके बाद चाकू से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे सेफ्टिक टैंक में डाल दिया। दोनों ने हत्या की सूचना ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को फोन करके दी।
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सुरेश के दिल्ली भागने की आशंका थी। लेकिन, उसे हैदराबाद से पकड़ा। अभी ये खुलासा नही हुआ कि आरोपी दिल्ली से भागकर हैदराबाद पहुंचा था या रायपुर से हैदराबाद गया। जबकि, महेंद्र और दिनेश को बीजापुर में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने माना है कि घटना का मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर है। इसलिए उसे मुख्य आरोपी बनाया गय। सुरेश चंद्राकर अभी तक फरार था। पुलिस उसके लोकेशन को ट्रेस कर रही थी।
Also Read: HMPV Havoc in China : चीन में 5 साल बाद फिर कोरोना जैसे HMPV वायरस का कहर, अस्पतालों में भीड़ बढ़ी!