Major Administrative Surgery: 89 IAS अधिकारी हुए इधर-उधर

1212
Delhi Administrative Reshuffle

Major Administrative Surgery: 89 IAS अधिकारी हुए इधर-उधर

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने कल देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 89 IAS अधिकारियों को इधर-उधर किया है। इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल में कई अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, कमिश्नर, कलेक्टर और आयुक्त नगर निगम को हटाया गया है।

अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, उद्योग, लोक निर्माण, विकास आयुक्त सुब्रत साहू को हटा दिया गया है। अब वे केवल अपर मुख्य सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग रहेंगे।

Also Read: Officer Daughter : एक लड़की को 5 दिन में 5 नौकरी मिली, अब उसकी IPS की इच्छा!

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2006 बैच के अधिकारी मयंक श्रीवास्तव को आयुक्त सह संचालक जनसंपर्क अगस्त किया गया है।

यहां देखिए पूरी फेर बदल सूची-