Major IPS Officers Reshuffle: 12 जिलों के SP बदले गए

1001
DPC For IPS Promotion:

Major IPS Officers Reshuffle: 12 जिलों के SP बदले गए

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने Major IPS Officers Reshuffle किया है। इस फेरबदल में सरकार ने 12 जिलों के SP सहित तीन एडिशनल SP को भी इधर-उधर किया है।

हमेशा से चर्चा में रहने वाले दुर्ग SP अभिषेक पल्लव को कबीरधाम जिले की नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इसके साथ ही कांकेर जिले के SP शलभ कुमार सिन्हा को अब दुर्ग जिले की कमान दी गई है।

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

जिन अधिकारियों के नवीन पदस्थापना की गई है उनमें IPS लाल उमेद सिंह जिन्हें SP कबीरधाम जिले से अब SP बलरामपुर जिले में भेजा गया है. IPS आई कल्याण एलेसेला को बेमेतरा जिले से अब सूरजपुर जिले की कमान सौंपी गई है।

IPS टी आर कोशिमा को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के बाद अब सेनानी वाहिनी बिलासपुर में भेजा गया है।

IPS अभिषेक पल्लव को दुर्ग जिले से अब कबीरधाम जिले में भेजा गया है। IPS मोहित गर्ग को अब बलरामपुर जिले से सेनानी 19 वी वाहिनी जगदलपुर भेजा गया है। IPS भावना गुप्ता को SP सरगुजा से अब SP बेमेतरा भेजा गया है।

IPS शलभ कुमार सिन्हा को कांकेर जिले से दुर्ग जिले में भेजा गया है। आईपीएस दिव्यांग कुमार लालजी भाई पटेल को कोंडागांव जिले से कांकेर जिले भेजा गया है। आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी को दंतेवाड़ा जिले से मनेंद्रगढ़़-चिरमिरी-भरतपुर जिला भेजा गया है।

आईपीएस सुनील शर्मा को सुकमा जिले से सरगुजा जिला भेजा गया है। आईपीएस किरण गंगाराम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा जिले से अब पुलिस अधीक्षक बनाकर सुकमा जिले में पदस्थापित किया गया है।

आईपीएस येदुवेल्ली अक्षय कुमार को मोहला मानपुर जिले से कोंडागांव जिला भेजा गया है। आईपीएस गौरव रामप्रवेश राय को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी मुख्यालय रायपुर से नवीन पदस्थापना करते हुए पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा भेजा गया है। वही आईपीएस रत्ना सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप कांकेर से नवीन पदस्थापना करते हुए SP मोहला मानपुर जिले में भेजा गया है।