Major Police Reshuffle: दिल्ली पुलिस में 17 IPS सहित 28 अफसरों का तबादला

146
Major Police Reshuffle:

Major Police Reshuffle: दिल्ली पुलिस में 17 IPS सहित 28 अफसरों का तबादला

नई दिल्ली: Major Police Reshuffle: दिल्ली पुलिस में 17 IPS सहित 28 अफसरों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं।

दिल्ली में बजट खत्म होने के बाद बड़ा पुलिस फेरबदल हुआ है। एलजी वीके सक्सेना ने पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश पर दिल्ली पुलिस में तैनात 28 आईपीएस/डैनिप्स अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।

WhatsApp Image 2025 03 25 at 18.25.15

ट्रांसफर के आदेश में लिखा है कि दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल,पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश पर दिल्ली पुलिस में वर्तमान में तैनात निम्नलिखित आईपीएस/DANIPS अधिकारियों के स्थानांतरण/पदस्थापन का आदेश देते हैं,जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Also Read: Incharge DSP Orders Cancelled: PHQ ने 5 निरीक्षकों को प्रभारी DSP बनाने के आदेश निरस्त किए ! 

इस बड़े फेरबदल में पांच संयुक्त पुलिस आयुक्त शामिल हैं।
प्रभावित अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:

बी शंकर जायसवाल (आईपीएस: 2001: एजीएमयूटी) को संयुक्त सीपी/सेंट्रल रेंज नियुक्त किया गया है।
परमादित्य (आईपीएस: 2005: एजीएमयूटी) को संयुक्त पुलिस आयुक्त/विशेष शाखा नियुक्त किया गया है।
विक्रमजीत सिंह (आईपीएस: 2006: एजीएमयूटी) को संयुक्त पुलिस आयुक्त/सुरक्षा नियुक्त किया गया है।
पुष्पेंद्र कुमार (आईपीएस: 2006: एजीएमयूटी) को संयुक्त सीपी/पूर्वी रेंज नियुक्त किया गया है
नुपुर प्रसाद (आईपीएस: 2007: एजीएमयूटी) को संयुक्त सीपी/लाइसेंसिंग नियुक्त किया गया है।
शरत कुमार सिन्हा (आईपीएस: 2008: एजीएमयूटी) को एडिशनल सीपी/सामान्य प्रशासन नियुक्त किया गया है।
संजय भाटिया (आईपीएस: 2010: एजीएमयूटी) को एडिशनल सीपी/मुख्यालय (कार्मिक) नियुक्त किया गया है।
देवतोष कुमार सुरेन्द्र सिंह (आईपीएस: 2011: एजीएमयूटी) को एडिशनल सीपी/एसपीयूडब्ल्यूएसी एवं एसपीयूएनईआर नियुक्त किया गया है।
आकांक्षा यादव (आईपीएस: 2014: एजीएमयूटी) को डीसीपी/सुरक्षा नियुक्त किया गया है।
भारत रेड्डी बोम्मारेड्डी (आईपीएस:2015: एजीएमयूटी) को डीसीपी/मुख्यालय नियुक्त किया गया है।
सुधांशु वर्मा (आईपीएस: 2015: एजीएमयूटी) को डीसीपी/लाइसेंसिंग के रूप में नियुक्त किया गया है।
हर्ष इंदौरा (आईपीएस: 2016: एजीएमयूटी) को डीसीपी/क्राइम नियुक्त किया गया है।
अमित वर्मा (आईपीएस: 2016: एजीएमयूटी) को डीसीपी/ईओडब्ल्यू नियुक्त किया गया है।
सृष्टि पांडे (आईपीएस: 2018: एजीएमयूटी) को डीसीपी/एसपीयूडब्ल्यूएसी नियुक्त किया गया है।
नित्या राधाकृष्णन (आईपीएस: 2021: एजीएमयूटी) को एडिशनल डीसीपी/उत्तरी जिला नियुक्त किया गया है।
ऋषि कुमार (आईपीएस: 2021: एजीएमयूटी) को एडिशनल डीसीपी/सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट नियुक्त किया गया है।
ऐश्वर्या सिंह (आईपीएस: 2021: एजीएमयूटी) को एडिशनल डीसीपी/दक्षिण पश्चिम जिला नियुक्त किया गया है।
राजीव कुमार अंबस्ता (दानिप्स: 2009) को डीसीपी/मुख्यालय नियुक्त किया गया है।
सतीश कुमार (दानिप्स: 2010) को डीसीपी/यातायात नियुक्त किया गया है।
चंद्र प्रकाश मीना (दानिप्स: 2010) को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त/बाहरी उत्तरी जिला नियुक्त किया गया है।
हुकुम राम साईं (दानिप्स: 2011) को डीसीपी/यातायात नियुक्त किया गया है।
पीयूष जैन (दानिप्स: 2013) को एडिशनल डीसीपी/पश्चिम जिला (सीडीसी) नियुक्त किया गया है।
मनोज कुमार मीना (दानिप्स: 2014) को एडिशनल डीसीपी/बाहरी जिला (सीडीसी) नियुक्त किया गया है।
रिधिमा सेठ (दानिप्स: 2015) को एडिशनल डीसीपी/एसपीयूडब्ल्यूएसी (सीडीसी) नियुक्त किया गया है।
ईशान भारद्वाज (दानिप्स: 2015) को एडिशनल डीसीपी/दक्षिण पूर्व जिला (सीडीसी) नियुक्त किया गया है।
प्रशांत चौधरी (दानिप्स: 2015) को एडिशनल डीसीपी/सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट (सीडीसी) नियुक्त किया गया है।
पटेल नीरव कुमार अरविंदभाई (दानिप्स: 2015) को अतिरिक्त डीसीपी/बाहरी उत्तरी जिला (सीडीसी) नियुक्त किया गया है।