मनचला 20 साल से महिला प्रोफेसर को कर रहा था अश्लील मैसेज

आरोपी ने एक दिन में कर दिए 250 मैसेज

725
SPS Officers Promotion

भोपाल। राजधानी के एक शासकीय कॉलेज की महिला प्रोफेसर पिछले 20 सालों से एक मनचले से परेशान हैं। वह उन्हें लेडलाइन, मोबाइल पर कॉल कर व व्हाट्सएप पर मैसेज कर परेशान कर रहा था। जब उन्होंने उसका नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया तो आरोपी नंबर बदल कर उन्हें अश्लील मैसेज भेजने लगा।

आरोपी ने हाल ही में एक दिन में उन्हें 250 मैसेज कर अश्लील बातें की और उन्हें जान से मारने की भी धमकी दे डाली। तंग आकर पीड़िता ने टीटी नगर थाने में आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देने का केस दर्ज कराया है।

एसआई शशि चौबे ने बताया कि टीटी नगर इलाके में रहने वाली 48 वर्षीय महिला एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर हैं। वे अविवाहित हैं और अपनी मां व भाई के साथ रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि यूपी का रहने वाला राजेन्दर नाम का युवक अप्रैल 2002 से उन्हें लेडलाइन पर कॉल कर रहा था।

जब उन्होंने उससे बात करने से मना कर दिया तो उसने किसी रिश्तेदार से उनका मोबाइल नंबर ले लिया और फिर लगातार कॉल कर उन्हें परेशान करने लगा। दूर का रिश्तेदार होने के कारण उन्होंने उसे ऐसा करने से मना किया और समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वह उन्हें मोबाइल पर कॉल करने लगा, जब वह कॉल रीसिव नहीं करती तो वह व्हाट्सएप पर मैसेज करने लगा। इस पर उन्होंने उसका नंबर ब्लाक लिस्ट में डाल दिया।

इसके बाद आरोपी नंबर बदल-बदल कर उन्हें गंदे व अश्लील मैसेज करने लगा। उन्हें सिर्फ इतना पता है कि आरोपी राजेन्दर उनका दूर का रिश्तेदार है, लेकिन वह उससे कभी मिली नहीं और जान-पहचान भी नहीं है। बावजूद इसके आरोपी लगातार उन्हें मैसेज करे जा रहा था।

गत 3 मार्च से 4 मार्च के बीच आरोपी ने उन्हें 250 मैसेज किए। इन मैसेज में आरोपी ने अश्लील बातें लिखीं और जान से मारने की धमकी भी दी। इस बात से तंग आकर रविवार को महिला प्रोफेसर ने टीटी नगर थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।