Mandsaur Breaking – पुलिस ने एक करोड़ से अधिक मूल्य की अवैध शराब पकड़ी – 2 आरोपी हिरासत में 

568

Mandsaur Breaking – पुलिस ने एक करोड़ से अधिक मूल्य की अवैध शराब पकड़ी – 2 आरोपी हिरासत में 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले के पिपलियामंडी थाना ने सोमवार को एक ट्रक कंटेनर से चेकिंग करते हुए एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 962 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी है , इस अवैध शराब परिवहन में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है । आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज़ कर पूछताछ की जारही है यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने मीडिया को दी ।

मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर मामले की जानकारी में प्रकरण के बारे में खुलासा किया । पुलिस कप्तान ने बताया कि मुखबिरी से सूचना पर पता चला कि राजस्थान पासिंग ट्रक कंटेनर में शराब की अवैध तस्करी की जाने का है । पुलिस थाना पिपलियामंडी के नरेंद्र यादव , राकेश चौधरी , आशीष शर्मा सत्येंद्र सैनी आदि की टीम ने नाकाबंदी कर राजमार्ग पर वहाँ की चेकिंग की । इस दौरान राजस्थान पासिंग ट्रक कंटेनर क्रमांक RJ02 GA 2635 आता हुआ देखा गया । सामान्य पूछताछ में मामला संदिग्ध लगा ।

IMG 20221220 WA0124

पुलिस दल ने कंटेनर की अंदर से जांच की तो यह सामने आया कि ट्रक में पीछे की तरफ़ अंग्रेजी शराब बड़ी मात्रा में पाई गई । ट्रक चालक एवं अन्य से जानकारी ली तब ज्ञात हुआ कि ट्रक कंटेनर की बिल्टी लुधियाना पंजाब से गुजरात के लिये बनी जिसमें ऑटो मोबाइल स्पेयर पार्ट्स अंकित पाया गया । जबकि इंग्लिश ब्राण्ड की 962 पेटी ( बॉक्स ) शराब पाई गई ।

IMG 20221220 WA0125

8 हजार 632 लीटर अंग्रेजी शराब मिली है ।

पुलिस कप्तान के मुताबिक जब्त की गई इंग्लिश शराब का बाजार मूल्य 1 करोड़ 3 लाख 66 हजार से अधिक आंका गया है ।

पिपलियामंडी थाना के पुलिस दल ने मौके पर ट्रक से हीराराम ( 30 )निवासी बीजासर बाड़मेर एवं जेठाराम पिता गुणेशराम ( 29 )निवासी गरड़िया बाड़मेर( राजस्थान ) को पकड़ा है ।

ट्रक ज़ब्ती में लिया जिसका मूल्य 30 लाख से अधिक है ।

आबकारी एक्ट 34 ( 2 ) में मामला दर्ज़ किया है ।

आरम्भिक जानकारी के मुताबिक यह पंजाब के लुधियाना से इंग्लिश शराब गुजरात लेजाई जारही थी । पुलिस की मुस्तैदी से यह अंतरराज्यीय अवैध शराब पकड़ में आई है ।

पुलिस रिमांड में सधन पूछताछ में ओर खुलासा होने की उम्मीद है ।

पुलिस कप्तान श्री सुजानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतमसिंह सोलंकी ने पुलिस टीम को बधाई दी और पुरस्कृत किये जाने की अनुशंसा की है ।