सामाजिक संगठनों की सेवा और विकासवादी पत्रकारिता में मंदसौर जिला अव्वल-मंत्री श्री डंग

आंचलिक पत्रकार संघ का कार्ड वितरण एवं शिवम फाउण्डेशन द्वारा सुवासरा गौरव सम्मान का आयोजन सम्पन्न

1119

म.प्र.शासन के कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग ने कहा कि सामाजिक संगठन द्वारा सेवा के कार्य और पत्रकारिता के माध्यम से समाज,प्रदेश व देश की प्रगति के लिये कार्य करना विकासवादी पत्रकारिता है।आज के दौर में पत्रकारिता बहुत बड़ा चैलेंज है,लेकिन यह गर्व की बात है कि मंदसौर जिले में सामाजिक संगठन जहां सेवाओं में अग्रणी है वहीं मंदसौर जिले की पत्रकारिता भी उच्च स्तर पर है।

श्री डंग सुवासरामंडी में सफल आई.टी.आई. कॉलेज में संयुक्त रूप से आयोजित आंचलिक पत्रकार संघ के कार्ड वितरण समारोह एवं शिवम फाउण्डेशन द्वारा कोविड में किए गये सराहनीय कार्यों पर सुवासरा गौरव सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।इस अवसर पर अतिथि के रूप में मंच पर कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार,आंचलिक पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद रईस,महासचिव गायत्रीप्रसाद शर्मा,शिवम फाउण्डेशन के संस्थापक शिवनारायण काला,भाजपा नेता दिलीपसिंह मण्डलोई तरनोद, भाजपा मण्डल अध्यक्ष लालसिंह डूंगावत,आलोट के कांग्रेस अमित चौधरी उपस्थित रहे।

मंत्री श्री डंग ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा
वर्तमान समय में पत्रकारिता चुनौती पूर्ण कार्य है।तपती गर्मी हो,बरसात हो या शीतलहर का प्रकोप हो पत्रकारगण अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहते है।कोरोना के संकट में भी पत्रकारों ने अपना कर्तव्य बेहतर तरीके से निभाया था।

पत्रकार विकास के प्रयासों में सहभागी बने
मेरा पत्रकारों से आग्रह है विकास के लिये प्रयासों में सहभागी बने। मंत्री डंग ने कहा की शिवम फाउण्डेशन विकास कार्यों में हमेशा सराहनीय कार्य करता रहा है। यह फाउण्डेशन सेवाओं में हमेशा अग्रणी रहा है।
कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है,पत्रकार जहां राजनीति की खामियां उजागर करते है वहीं शोषण के खिलाफ आवाज उठाने में सजग रहते है।

आंचलिक पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद रईस ने कहा कि पत्रकार को विचारधारा और सत्ता के प्रभाव में नहीं आना चाहिए।सत्ता को सच बताना और समाज के सामने आईना रखना पत्रकार की बड़ी जिम्मेदारी है। म.प्र. में आंचलिक पत्रकार संघ अंचल के पत्रकारों की समस्याओं के लिये प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश टाक के नेतृत्व में हमेशा अग्रणी है।

महासचिव गायत्री प्रसाद शर्मा ने कहा
कोरोना संकट के दौर में सेवा, सहयोग और इंसानियत की शिक्षा दी है। शिवम फाउण्डेशन के कार्य हमेशा सजग रहे है वे सेवाओं में इसी तरह अग्रणी बने रहे।इस अवसर पर भाजपा नेता दिलीपसिंह मण्डलोई, मण्डल अध्यक्ष लालसिंह डूंगावत,कांग्रेस नेता अमित चौधरी आलोट, शिवम फाउण्डेशन के संस्थापक शिवनारायण काला,अध्यक्ष पंकज काला,नपा उपाध्यक्ष सीमा धनोतिया व आंचलिक पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष तुलसीराम राठौर ने भी संबोधित किया।

WhatsApp Image 2022 04 11 at 5.20.36 PM

अतिथियों का स्वागत
पत्रकारगण भरत मांदलिया, पंकज बैरागी,अनिल धनोतिया, सावन काला,नवीन मोदी,संजय डपकरा, पवन मुन्या,पंकज काला, विजय पथरोड़,शांतिलाल जैन,डॉ राजेश पोरवाल,श्रीमती माधवी बैरागी,संदीप मांदलिया एवं श्री शिवम संस्था के डॉ पंकज संगीता काला,सुनील प्रियंका जैन, बालचंद सरिता देवड़ा, सतनाम सिंह मोना डंग,प्रवीण सेंगर, ऋतु सेंगर,संजय पदमा धनोतिया,श्याम हेमा मुन्या, दिलीप संगीता जायसवाल, गणेश डपकरा आदि ने किया।

इन्हें मिला सुवासरा गौरव सम्मान-
श्री शिवम फाउंडेशन के तत्वाधान में कोविड में किये गए सराहनीय कार्याे के लिए सुवासरा गौरव सम्मान से मंत्री हरदीपसिंह डंग, सीएमओ संजयसिंह राठौर,सब इंजीनियर नगर परिषद यश निगम,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुवासरा के डॉ बृजराजसिंह परिहार,हेल्थ वर्कर डॉ.महिमानंद शर्मा,आंचलिक पत्रकार संघ ब्लॉक अध्यक्ष पंकज बैरागी, एएसआई समरथ सीनम, खाटूश्याम सेवा ट्रस्ट आपदा प्रबंधन समिति को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर आंचलिक पत्रकार संघ के सदस्यों को मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने कार्ड वितरित किए।

क्या उद्देश्य है शिवम फाउण्डेशन के
(श्री शिवम शिक्षण एवं सामाजिक कल्याण समिति)
एक पूर्णतः सामाजिक संगठन है जो भारत सरकार के नीति आयोग एवं मध्यप्रदेश शासन के जन अभियान परिषद से रजिस्टर्ड है संस्था कई प्रकार के सेवा प्रकल्पों के अलावा जन जागरूकता कार्यक्रम कर लोगो को जागरूक करती हैं।जिसमें मुख्यतः पर्यावरण संरक्षण, साक्षरता,नशामुक्ति,स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य करती है। संस्था द्वारा अभी तक 160 जन जागरूकता कार्यक्रम किए है।

संस्था के अध्यक्ष डॉ.पंकज काला एवं सचिव श्रीमती संगीता काला को कलेक्टर,नगर परिषद सुवासरा,शामगढ़ विकास सोसाइटी,आल इंडिया कल्चरल सोसाइटी इंदौर द्वारा कोविड में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया जा चुका हैं।

संचालन तथा आभार
कार्यक्रम का संचालन भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने किया एवं आभार पत्रकार पंकज बैरागी ने माना।