Mandsaur News:आंगनवाड़ी सहायिका को पद से पृथक, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला

1000

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर / परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना मंदसौर शहर श्री बीआर मुजाल्दे द्वारा बताया गया कि श्रीमती फातमा बी पति श्री मोहम्मद मोबीन आंगनवाड़ी सहायिका आंगनवाड़ी वार्ड कमांक 28 केन्द्र कमांक 02 को अपने पद से पृथक किया है। श्रीमती फातमाबी द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन में चुनाव अभ्यर्थी का प्रचार-प्रसार पेम्पलेट वितरण करते हुवे विडियो सोशल मिडिया पर प्रचारित हुआ।

Mandsaur News:आंगनवाड़ी सहायिका को पद से पृथक, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला

जबकि पर्यवेक्षक सेक्टर 05 सुश्री चंदा दाहिना द्वारा 15 तथा 17 जून को सेक्टर मीटिंग कर निर्देश दिए थे। साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड 28 केन्द्र कमांक 02 पर निरीक्षण करके भी निर्वाचन आदर्श आचरण संहिता पालन करने के निर्देश दिये गये थे। इस सम्बन्ध में इनसे स्पष्टीकरण भी चाहा गया था, जिसके उत्तर में इनके द्वारा चुनाव प्रचार करना स्वीकार किया गया है। इनके द्वारा निर्वाचन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है, उक्त कृत्य के लिये ये व्यक्तिगत रूप से दोषी हैं।

उल्लेखनीय है कि मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया द्वारा आंगनवाड़ी सहायिका ने कांग्रेस वार्ड प्रत्याशी के प्रचार का पेम्पलेट एवं कांग्रेस का जारी चुनावी संकल्प पत्र वितरित करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर प्रदर्शित किया और जिला निर्वाचन अधिकारी से अपेक्षित कार्यवाही संज्ञान में लेने की अपेक्षा की थी ।

Read More…

अतिरिक्त कलेक्टर एवं उपनिर्वाचन अधिकारी श्री आर पी वर्मा मंदसौर के निर्देश पर बाल विकास परियोजना विभाग माध्यम से हुई कार्यवाही में सहायिका को हटा दिया गया है ।

बुधवार की शाम जारी आदेश में तत्काल प्रभाव से वार्ड क्रमांक 28 केन्द्र क्रमांक 02 के आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती फातिमा बी को पद से पृथक किया गया है।