Mandsaur News – जनपरिषद का वार्षिक समारोह 13 जून को भोपाल में – विशिष्ट जन की उपस्थिति में राष्ट्रीय उपलब्धि प्राप्त व्यक्तित्वों के साथ सेवा क्षेत्रों के अग्रणी सम्मानित होंगे

652

Mandsaur News – जनपरिषद का वार्षिक समारोह 13 जून को भोपाल में – विशिष्ट जन की उपस्थिति में राष्ट्रीय उपलब्धि प्राप्त व्यक्तित्वों के साथ सेवा क्षेत्रों के अग्रणी सम्मानित होंगे

मंदसौर । प्रमुख स्वयं सेवी संगठन एवं रचनात्मक कार्यों को समर्पित संस्था जनपरिषद का 34 वाँ वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक 13 जून मंगलवार को भोपाल में आयोजित किया जारहा है । जनपरिषद अध्यक्ष पूर्व पुलिस महानिदेशक एनके त्रिपाठी , प्रांतीय संयोजक रामजी श्रीवास्तव एवं मंदसौर जिला इकाई अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने दी ।

जनपरिषद पदाधिकारियों ने बताया कि भोपाल के स्टेट म्यूजियम शामला हिल्स सभागार में शाम को अपना 34 सालों की अनवरत सेवा यात्रा का वार्षिक उत्सव समारोह पूर्वक होगा ।

प्रांतीय संयोजक रामजी श्रीवास्तव मंदसौर चैप्टर अध्यक्ष डॉ घनश्याम बटवाल ने बताया कि इस समारोह में पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा , उपलोकायुक्त जस्टिस एस के पालो , ओलंपियन मीररंजन नेगी , फ़िल्म अभिनेता यशपाल शर्मा , राजीव वर्मा , मिसेस इंडिया इंटरनेशनल सिद्धि जोहरी , मिसेज वर्ल्ड वाइड भूमिका सिंह आतिथ्य प्रदान करेंगे ।

वार्षिक समारोह में राष्ट्रीय , अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त करने वाले विशिष्टजनों के साथ सेवा क्षेत्र व रचनात्मक कार्यों में अग्रणी व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जायेगा ।
इस वार्षिक समारोह में प्रदेश व देश के विभिन्न स्थानों के जनपरिषद पदाधिकारी एवं सदस्य शिरकत करेंगे