आग में झुलसने से तीन बच्चों की मौत, चार घायल, दो गंभीर घायल ग्वालियर रेफर
भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट
भिंड. जिले के गोरमी थाना क्षेत्र में स्थित दले का पुरा गांव में सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि 4 लोग बुरी तरह झुलस गए। जिसमें दो लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही गोरमी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार भिंड के गोरमी थाना क्षेत्र के दले का पुरा गांव में रहने वाले अरविंद राजपूत के घर शनिवार की सुबह गंभीर हादसा हो गया। अरविंद राजपूत के बेटे सत्येंद्र राजपूत की 17 जून को शादी होना है। इसके लिए अरविंद की बेटी पूजा अपनी 5 साल की बेटी के साथ अपने पिता के घर आई हुई थी। घर में अखिलेश की पत्नी विमला सहित अखिलेश का बड़ा बेटा अरविंद, अखिलेश की बहू मीरा और अरविंद के दो बच्चे भावना और कार्तिक घर में मौजूद थे।
जानकारी के मुताबिक घर के अंदर सिलेंडर रखे हुए थे और खाना बन रहा था तभी सिलेंडर से गैस लीकेज हो गई और घर में आग लग गई। इस आग लगने की वजह से अरविंद की 10 साल की बेटी भावना, 4 साल का बेटा कार्तिक और पूजा की 5 साल की बेटी परी की जलकर मौत हो गई, जबकि अखिलेश, अखिलेश की पत्नी विमला, अखिलेश की बहू मीरा और अखिलेश की लड़की पूजा बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। इनमें से अखिलेश और विमला की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है।
गोरमी थाना पुलिस सहित एसडीओपी आरकेएएस राठौर भी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
देखिए वीडियो-
परानिधेश भारद्वाज
पिछले दस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। उनकी लेखनी की वजह से कम समय मे ही उन्होंने इस क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल कर लिया। उनके पिता श्री सत्यनारायण शर्मा से उनको लेखन विरासत में मिली है