Mandsaur News – मंदसौर के डॉ यजुर्वेदी को 17वी बार रक्तदान में राष्ट्रीय सम्मान मिला

देवभूमि हिमाचल में शहीदी दिवस पर हुआ सम्मान

212

Mandsaur News – मंदसौर के डॉ यजुर्वेदी को 17वी बार रक्तदान में राष्ट्रीय सम्मान मिला

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। नगर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं सक्रियता से कार्यरत डॉ हिमांशु यजुर्वेदी को पुनः राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया ।

अंचल में दशकों से रक्तदान और उससे जुड़ी अनेक गतिविधियों को सतत रूप से एक मिशन के रूप में लेकर सेवा कार्य करने वाले मनोचिकित्सक एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ हिमांशु यजुर्वेदी को, हिमालयन सेवियर्स, कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश के माध्यम से “निस्वार्थ सेवा” राष्ट्रीय सम्मान से विभूषित किया गया।

 

शहीदी दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में अमर शहीद भगतसिंह , सुखदेव ओर राजगुरु के त्याग और बलिदान को श्रद्धा से याद किया गया । अतिथियों ने देश की आज़ादी में शहीदों के योगदान को अतुलनीय बताया और कहा कि वे प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं ।

 

यह सम्मान कारगिल युद्ध सेना नायक श्री दीपचंद, श्री मुनिष शर्मा अध्यक्ष हिमाचल बास्केटबाल संघ एवं वरिष्ठ समाजसेवियों की गरिमामय उपस्थिति में उनके कर कमलों से प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 

इस रक्तवीर सम्मान समारोह में देश भर के 25 से अधिक राज्यों के तकरीबन 200 रक्तसेवियों, संस्था प्रमुखों और रक्तसेवा से जुड़े रक्तमित्रों को आमंत्रित किया गया था।

 

उल्लेखनीय है की डॉ हिमांशु यजुर्वेदी वर्ष 1997 से रक्तदान के क्षेत्र से जुड़कर लगातार इस सेवा कार्य को कर रहे है, जिसके चलते उनके द्वारा अब तक स्वयं 56 बात रक्तदान किया जा चुका है और अनेक व्यक्तियों और संस्थाओं के सहयोग से देशभर में कई जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाया गया है। रक्तदान कर कई लोगों का जीवन बचाया है ।

 

इसी रक्तसेवा प्रकल्प के चलते अब तक भारत वर्ष के विभिन्न 7 राज्यों में अनेक उपाधियों ब्लड कमांडो, ब्लड मैन, ब्लड मशीन और रक्तवीर जैसी 17 बार उपाधियों से अलंकृत कर सम्मानित किया जा चुका है।

 

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में डॉ यजुर्वेदी द्वारा थेलेसिमिया उन्मूलन नियंत्रण और जागरण पर प्रदेश स्तर पर कार्य किया जा रहा है ताकि इस बीमारी से होने वाले संतान की उत्पत्ति को रोका जा सके और पीड़ित बच्चो को समुचित उपचार मिल सके।

 

डॉ यजुर्वेदी को मिले हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय रक्तवीर सम्मान प्राप्त होने पर विभिन्न संगठनों , सामाजिक संस्थाओं , गणमान्य जनों के साथ उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा , सांसद सुधीर गुप्ता , राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर , विधायक विपिन जैन , जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा डॉ विजय पाटीदार , नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर , रेडक्रॉस चैयरमेन प्रितेश चावला , जनपरिषद चैप्टर संयोजक वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल , लॉयन्स क्लब झोनल चैयरमेन रहे

सी ए विकास भंडारी , जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी , सार्थक स्वयं सेवी संस्था अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला तोमर , जिला धार्मिक उत्सव समिति संयोजक सुभाष गुप्ता विनोद मेहता , वाल्मीकि समाज अध्यक्ष राजाराम तंवर , सामाजिक समरसता समिति अध्यक्ष सत्यनारायण सोमानी , विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनगरा , जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी एस चौहान , सिविल सर्जन डॉ डी के शर्मा आईएमए प्रेसिडेंट डॉ रमेश कनेसरिया संगीत महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी , सकल ब्राह्मण समाज अध्यक्ष दिलीप शर्मा , सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौड़ जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा ,पूर्व मंत्री हरदीपसिंह डंग स्नाकोत्तर महाविद्यालय समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी साहित्य परिषद जिलाध्यक्ष नरेंद्र भावसार , पेंशनर महासंघ सचिव नंदकिशोर राठौड़ , सहित अन्य ने शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए निरंतर सेवा कार्यो में सक्रिय बने रहने की शुभकामनाएं प्रकट की है ।