Mandsaur News – विक्रम विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में मंदसौर कॉलेज के 4 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक 

राज्यपाल एवं पद्मश्री सम्मानित के हाथों हुए पुरस्कृत

4795

Mandsaur News – विक्रम विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में मंदसौर कॉलेज के 4 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर। संभाग के सबसे बड़े और प्रमुख राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के चार छात्राओं ने कम्प्यूटर , संस्कृत , दर्शन शास्त्र और गणित में उच्चतम अंक प्राप्ति के साथ विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक अलंकरण प्राप्त किया ।

गुड़ी पड़वा चैत्र प्रतिपदा मंगलवार को उज्जैन में सम्पन्न 28वें दीक्षांत समारोह में मध्यप्रदेश राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल , केंद्रीय मौसम विज्ञान विभाग महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र , शिक्षाविद साहित्यकार एवं पद्मश्री अलंकृत डॉ भगवतीलाल राजपुरोहित की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुआ ।

IMG 20240410 WA0085

मंदसौर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा जारी वर्ष 2023 के परीक्षा परिणामों की स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यार्थियों की सूची में महाविद्यालय की छात्राओं सुषमा यादव – एम.एस-सी. कम्प्यूटर विज्ञान, दीपाली जैन -एम.एस-सी. गणित, दया पाटीदार – एम.ए. दर्शन शास्त्र, भावना रायकवार-एम.ए. संस्कृत में उच्चतम स्थान प्राप्त किया है।

चारों छात्राओं को विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में आयोजित दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल श्री पटेल , डॉ महापात्र एवं पद्मश्री डॉ राजपुरोहित ने प्रेरक मार्गदर्शन दिया ।

 

विक्रम विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय , कुलानुशासक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र कुमार शर्मा , कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा के निर्देशन में समारोह हुआ । कुलपति प्रो. पांडेय ने बताया कि विगत 67 वर्षों से विक्रम यूनिवर्सिटी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रतिमान स्थापित कर रही है । उसी कड़ी में उच्च अंक प्रतिभाओं को गोल्ड मैडल दिये गए हैं ।

IMG 20240410 WA0086

मंदसौर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी ने महाविद्यालय छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेंगी। आपने जानकारी दी कि मंदसौर कॉलेज संभाग में अव्वल है तथा जिले का लीड कॉलेज भी है । विभिन्न विधाओं के साथ खेलों , विभिन्न विषयों , अन्य गतिविधियों में यहां के स्टूडेंट्स श्रेष्ठता साबित करते रहे हैं ।

 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा, गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. टी.के. झाला, प्रो. दीपक कुमार, प्रो. सी.एस. बारीवाल, कम्प्यूटर विभाग के डॉ. आर.डी. गुप्ता, प्रो. सी.पी. आडवानी, प्रो. नरेन्द्र बंधवार, दर्शन शास्त्र विभाग के प्रो. दशरथ आर्य, प्रो. गौरव पाण्डे, संस्कृत विभाग के डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, प्रो. अनिल आर्य खेल अधिकारी राजू कुमार , जनपरिषद अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल , प्रो वीणा सिंह , डॉ उषा अग्रवाल , प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी , ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।