Mandsaur News – –
श्री भावसार एवं डॉ . बटवाल का दलौदा में हुआ सम्मान
सामाजिक एवं पर्यावरण कार्यों को सराहा – पौधा रोपण किया
मंदसौर । सामाजिक , सांस्कृतिक , सार्वजनिक और सेवा क्षेत्र में आगे बढ़कर योगदान प्रदान करने के लिए
अग्रेसर विकास समिति संस्थापक श्री मनीष भावसार एवं जनपरिषद संयोजक , वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल का गत दिवस दलौदा में सम्मान किया गया ।
वंदेमातरम मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कृषि उपज मंडी दलौदा स्थित कण कण बालाजी मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ
अग्रेसर विकास समिति के श्री भावसार को हाल ही में जी 20 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने
” सेवा योगी ” सम्मान अलंकरण प्रदान किया । वहीं डॉ बटवाल को जनपरिषद के 200 से अधिक चैप्टर में वर्ष की श्रेष्ठ इकाई सम्मान भोपाल के राज्य संग्रहालय में विशिष्ट जन के हाथों मिला ।
श्री भावसार एवं डॉ बटवाल को शॉल श्रीफल के साथ साफा बांधकर सम्मानित किया गया ।
सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए डॉ घनश्याम बटवाल एवं श्री मनीष भावसार ने अपने सम्मान की संस्था सदस्यों को समर्पित करते हुए कहा कि व्यक्ति प्रतीक है राज्य स्तर पर सम्मान संस्था को मिला यह सबका सम्मान है । लगातार की जारही सेवाओं का सम्मान है । साथ ही यह सम्मान दुगुने उत्साह से पर्यावरण , शिवना शुद्धिकरण , सामाजिक , सांस्कृतिक और सार्वजनिक हित की सेवाओं में जुड़ कर कार्य करते रहने का सम्मान है ।
सम्मानित दोनों अतिथियों ने दलौदा एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।
स्वागत वंदेमातरम मानव सेवा समिति अध्यक्ष अजीजखान पठान एवं समिति पदाधिकारियों ने किया ।
इस अवसर पर श्री गोविंद शर्मा , श्री रमेश सोलंकी , श्री देवेंद्र परमार , श्री तबरेज़ भाई , श्री कमलेश शर्मा , श्री ऋषभ ललित कुमार श्रीमती सलमा तबरेज सहित वन्देमातरम मानव सेवा समिति , अग्रेसर विकास समिति सदस्यों के साथ गायत्री परिवार , ग्राम पिपलिया मुजावर ,भालोट , दलौदा बानीखेड़ी,फतेहगढ़ , अमलावद के ग्रामीणों की उपस्थिति रही ।
सम्मान समारोह संचालन श्री गोविंद शर्मा ने किया आभार सलमा तबरेज ने माना ।
सम्मानसमारोह बाद पौधेरोपण किये
इस अवसर पर दलौदा कृषि उपज मंडी परिसर में सम्मानित अतिथि द्वय
श्री भावसार , डॉ बटवाल के साथ वन्देमातरम मानव सेवा समिति , अग्रेसर विकास समिति , गायत्री परिवार , मंडी कर्मचारियों व ग्रामीणों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत पीपल , आम, कनेर , जामुन , नीम के पौधे रोपित किये ।
सामुहिक रूप से पौधों की रक्षा का संकल्प लिया ।